Close

विद्या बालन के सेंस ऑफ ह्यूमर का जवाब नहीं… (Vidya Balan’s sense of humour is unmatched…)

विद्या बालन उन कलाकारों में से एक हैं, जो हाजिरजवाब होने के साथ-साथ कॉमेडी भी गज़ब का करती हैं. माना वे सशक्त अभिनेत्री हैं, जिन्होंने अपनी पहली ही फिल्म ‘परिणीता’ से इसकी बानगी प्रस्तुत कर दी थी.

Vidya Balan

पिछले दो दशक से अपने अभिनय से लोगों को दिलों पर राज कर रही विद्या के हंसी के हंगामे वाले पक्ष के बारे में बात करते हैं. विद्या बालन आए दिन अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मज़ेदार वीडियो साझा करती हैं. जो अक्सर सम-सामयिक विषयों पर कटाक्ष करते हुए भी होते हैं.

Vidya Balan

इन वीडियोज़ में उनकी अदाकारी भी कमाल की रहती हैं. उस पर उनका पहनावा सोने पे सुहागा. अक्सर वे साड़ी में नज़र आती हैं, क्योंकि उन्हें साड़ी पहनना बेहद पसंद हैं. यदि आपने गौर किया हो तो वे अक्सर पार्टियों से लेकर फंक्शन तक में साड़ी में ही नज़र आती हैं, विशेषकर कांजीवरम साड़ी में.

यह भी पढ़ें: जाह्नवी कपूर- मेरे लिए यह सब बहुत रोमांटिक है… (Janhvi Kapoor- Mere Liye Yah Sab Bahut Romantik Hai… )

उनके फनी वीडियोज़ में डायलॉग से लेकर कॉमिक टाइमिंग और बैकग्राउंड म्यूज़िक भी अफलातून रहते हैं. अब उन्होंने गोविंदा-खुशबू अभिनीत फिल्म ‘तन बदन’ का गाना किसी को मैं ऐसी लगती हूं, किसी को मैं वैसी लगती हूं... जो साल 1986 में ख़ूब चला था. इसी गाने पर विद्या का अपना युनिक स्टाइल दीवाना कर देता है. वे गाने को अपने ही अंदाज़ में पेश करते हुए ख़ूबसूरत, जेबकतरी, सरफिरी हर तरह की उपमाएं देती हैं, उस पर तुर्रा अंत में धमकी भी. उनके फैंस को यह वीडियो ख़ूब पसंद आ रहा है. यहां तक की सेलेब्स भी इसे एंजॉय कर रहे और अपने दिलचस्प कमेंट्स दे रहे हैं.

देखें विद्या फनी वीडियोज़...

फ़िलहाल विद्या बालन रजनीकांत की ‘जेलर 2’ फिल्म में विलेन बने मिथुन चक्रवर्ती की बेटी की भूमिका में नज़र आएंगी. आख़िरी बार उन्हें प्रतीक गांधी के साथ ‘दो और दो प्यार’ फिल्म में देखा गया था. तो चले विद्या बालन के मनोरंजन के सफ़र पर...

Vidya Balan
Vidya Balan
Vidya Balan
Vidya Balan

Photo & Videos Courtesy: Social Media

यह भी पढ़ें: फिल्म समीक्षा: द ताज स्टोरी- इतिहास को टटोलती परेश रावल की उम्दा अदाकारी… (Movie Review: The Taj Story)

Share this article