Close

Viral Pics: सोनम कपूर ने आनंद आहूजा संग शेयर की रोमांटिक तस्वीरें, पति के लिए कही दिल को छू लेने वाली बात (Viral Pics: Sonam Kapoor Shares Romantic Photos With Anand Ahuja, Writes Heart Touching Note For Husband)

एक्ट्रेस सोमन कपूर और उनके पति आनंद आहूजा बॉलीवुड के चहेते कपल्स में से एक माने जाते हैं. बॉलीवुड का यह कपल एक-दूसरे के प्रति अपना प्यार जताने का कोई मौका नहीं छोड़ता और इनकी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर उनके प्यार की गवाही देती हैं. सोनम कपूर सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं और पति आनंद आहूजा के साथ अपनी तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं. उनके फैंन्स भी सोनम के लाइफस्टाइल, फैशन और उनकी ज़िंदगी से जुड़ी बातों को जानने के लिए बेताब रहते हैं. इन दिनों सोनम अपने पति आनंद आहूजा के साथ लंदन में रह रही हैं, लेकिन सात समंदर पार रहते हुए भी वो अपने फैन्स से सोशल मीडिया के ज़रिए जुड़ी हैं. हाल ही में सोनम ने पति आनंद आहूजा के साथ अपनी कुछ रोमांटिक तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं और इसके साथ पति के लिए दिल को छू लेने वाला नोट भी लिखा है.

सोनम ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें यह कपल स्नोफॉल के बीच खड़ा दिख रहा है और दोनों के चेहरे पर एक-दूजे के साथ होने की ख़ुशी साफ़ तौर पर झलक रही है. ये खूबसूरत तस्वीरें उनके फैन्स को भी बहुत पसंद आ रही हैं. सोनम ने इस पोस्ट के साथ पति आनंद आहूजा के लिए अपना प्यार जताते हुए लिखा है- आई लव यू… आप मेरे लिए हर दिन को शानदार बनाते हैं.

Sonam Kapoor and Anand Ahuja

सोनम की पहली तस्वीर में देखा जा सकता है कि दोनों स्नोफॉल का लुत्फ़ उठा रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीरों में सोनम और आनंद का रोमांटिक अंदाज नज़र आ रहा है. इतना ही नहीं इस कपल की तरह ही तस्वीरों के बैकग्राउंड की खूबसूरती भी देखने लायक है. सोमन और आनंद की ये तस्वीरें तेज़ी से वायरल हो रही हैं. यह भी पढ़ें: वरुण धवन, नीतू कपूर और डायरेक्टर राज मेहता को हुआ कोरोना, रुकी फ़िल्म ‘जुग जुग जियो’ की शूटिंग (Varun Dhawan, Neetu Kapoor And Director Raj Mehta Tested Positive For COVID-19, They Were Shooting For Film ‘Jug Jugg Jeeyo’)

Sonam Kapoor and Anand Ahuja

यहां सबसे ख़ास बात तो यह है कि आनंद ने भी सोनम के इस लेटेस्ट पोस्ट पर कमेंट किया है. उन्होंने लिखा है- 'सो क्यूट, इतना प्यार क्यों?' बस फिर क्या था मिस्टर आहूजा के इस कमेंट के बाद से तो जैसे सोनम के पोस्ट पर फैन्स के कमेंट्स की झड़ी सी लग गई.

Sonam Kapoor and Anand Ahuja

सोनम के चाहने वाले पति के साथ उनकी केमेस्ट्री और बॉन्डिंग की जमकर तारीफ़ भी कर रहे हैं. सिर्फ फैन्स ही नहीं, बल्कि सोनम के फ़िल्मी दोस्त भी इनकी तारीफ़ करने से खुद को नहीं रोक पाए. एक्टर राजकुमार राव और उनकी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा ने फोटोज़ पर कमेंट करके लिखा है- 'आप दोनों'. इसके साथ ही हार्ट इमोजी का इस्तेमाल किया है.

Sonam Kapoor and Anand Ahuja

इससे पहले भी आनंद आहूजा ने सोमन की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें सोनम कपूर किताब पढ़ती हुई नज़र आ रही थीं. इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा था- 'गर्लफ्रेंड एप्रिसिएशन पोस्ट'. आनंद ने बताया था कि यह तस्वीर उन्हें बहुत पसंद है. यह भी पढ़ें: देखें सिंगर-होस्ट आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल के वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें और वीडियोज़ (Aditya Narayan-Shweta Agarwal’s Wedding Reception Photos And Videos)

Sonam Kapoor and Anand Ahuja

आपको बता दें कि शुक्रवार को अभिनेता अनिल कपूर के कोरोना पॉजिटिव होने की ख़बर सामने आई थी, लेकिन इस ख़बर के सुर्खियों में आने के कुछ ही देर बाद अनिल कपूर ने ट्वीट कर साफ़ कर दिया था कि वो बिल्कुल स्वस्थ हैं और उनकी कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आई है. पिता के कोरोना पॉजिटिव होने की गलत ख़बरों को लेकर बेटी सोनम कपूर ने नाराज़गी जाहिर की है.

Sonam Kapoor and Anand Ahuja

सोनम कपूर ने गलत ख़बर फैलाने वालों की जमकर क्लास लगा दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि गलत रिपोर्टिंग ख़तरनाक है. कृपया अपनी रिपोर्टिंग को लेकर ज़िम्मेदार बनें. सोनम के इस ट्वीट से इस बात का साफ तौर पर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वो अपने पिता के कोरोना संक्रमित होने की गलत ख़बरों को लेकर कितनी ज्यादा परेशान हो गईं.

https://twitter.com/sonamakapoor/status/1334826106311073792?s=20

बहरहाल, सोनम के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे आखिरी बार फ़िल्म 'ज़ोया फैक्टर' में नज़र आई थीं, फिलहाल वे अपने पति के साथ इन दिनों लंदन में रह रही हैं. गौरतलब है कि साल 2018 में सोनम कपूर ने आनंद आहूजा के साथ सात फेरे लिए थे. सिख रीति-रिवाज़ के अनुसार इस कपल की शादी हुई थी.

Share this article