Close

शिल्पा शेट्टी के घर में छिड़ा महाभारत, बेटा वियान बना लड़ाई की वजह (Viral Video: Shilpa Shetty Funny Mahabharat Video, Fight With Husband Raj Kundra)

शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया सेन्सेशन हैं और सोशल मीडिया पर हमेशा कुछ नया करती रहती हैं. इस बार शिल्पा शेट्टी के घर महाभारत छिड़ गया है और इस लड़ाई की वजह है उनका बेटा वियान. दरअसल शिल्पा शेट्टी के घर पर छिड़े इस मॉडर्न महाभारत की कहानी बहुत दिलचस्प है. आइए, हम आपको शिल्पा शेट्टी के घर पर छिड़े महाभारत की असली वजह बताते हैं.

Shilpa Shetty Funny Mahabharat Video, Fight With Husband Raj Kundra

लॉकडाउन के चलते सभी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हो गए हैं. कोई सोशल मीडिया पर अपने फिटनेस वीडियो अपलोड कर रहा है, तो कोई डांस, कॉमेडी, तो कोई सामाजिक संदेश दे रहा है. साथ ही बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ अपने फैंस का मनोरंजन भी कर रहे हैं. शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा ने भी अपने फैंस का मनोरंजन करने के लिए अपने घर पर छिड़े मॉडर्न महाभारत का वीडियो अपलोड किया है और ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

यह भी पढ़ें: शादीशुदा ज़िंदगी में दो बार फेल होने के बाद श्वेता तिवारी को तीसरी बार हुआ है प्यार, क्या आप जानते हैं श्वेता तिवारी की ज़िंदगी का ये राज़ (Shweta Tiwari Is In Love For The Third Time After Failing Twice In Married Life)

Shilpa Shetty  Husband Raj Kundra and son vihaan
Shilpa Shetty  son vihaan

इस मज़ेदार वीडियो में शिल्पा शेट्टी का बेटा वियान नारद बना हुआ है और वो अपने माता- पिता के बीच झगड़ा शुरू करा देता है. वियान अपने पापा से कहता है कि मम्मी ने उन्हें मोटा बोला है और मम्मी से कहता है कि पापा ने बोला है कि आप आलसी हैं. इसी बात पर दोनों को गुस्सा आ जाता है और घर पर महाभारत शुरू हो जाती है.

आप भी देखिए शिल्पा शेट्टी के घर पर छिड़े महाभारत का ये मज़ेदार वीडियो

https://www.instagram.com/p/B_cFkTKBZgF/

Share this article