Close

Cute! अनुष्का से नज़रें नहीं हट रही हैं विराट कोहली की! देखें पिक्चर्स (Virat Kohli can’t take his eyes off Anushka Sharma)

अनुष्का से नज़रें नहीं हट रही हैं विराट कोहली की अनुष्का शर्मा के चेहरे से नज़रें नहीं हटा पा रहे हैं विराट कोहली. ये पिक्चर्स तो यही कहानी कह रहे हैं. वैसे इससे पहले आप कुछ और सोचें हम आपको बता देते हैं, इस पिक्चर के पीछे की असली बात. दरअसल, ये तस्वीरें हैं अनुष्का और विराट के नए ऐड की. पिंक कलर के लहंगे में अनुष्का बेहद ख़ूबसूरत नज़र आ रही हैं, तो वहीं ब्लैक रंग की शेरवानी में विराट भी काफ़ी हैंडसम लग रहे हैं. ऐड की जो पिक्चर्स सामने आई हैं, उसमें विराट अनुष्का की ओर ही देखे जा रहे हैं. उनकी नज़रें अनुष्का पर टीकीं हुई हैं. वहीं अनुष्का के चेहरे पर एक प्यारी-सी मुस्कान है. यह भी पढ़ें: दिलीप साहब हैं ख़ुश, 11 साल बाद मिली बंगले की चाभी! ये तस्वीरें विराट कोहली के फैन पेज पर शेयर की गई हैं. वैसे विराट और अनुष्का भी सोशल मीडिया अपनी साथ वाली पिक्चर्स शेयर करते रहते हैं.

Share this article