फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' (The Bengal Files) का ट्रेलर रिलीज (Trailor Release) होने के बाद सोशल मीडिया पर सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर (Saif Ali Khan And Kareena Kapoor's Son Taimur) नाम पर विवाद (Controvercy) छिड़ गया. बढ़ते विवाद को देखते हुए अब फिल्म मेकर ने अपनी सफाई दी है.

एक पॉडकास्ट में फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री बतौर गेस्ट बनकर पहुंचे थे. इंटरव्यू के दौरान फिल्म मेकर ने 'द बंगाल फाइल्स' से जुड़ी बातों का खुलासा किया. इसी बीच फिल्ममेकर ने फिल्म के ट्रेलर में दिखाए गए तैमूर नाम से जुड़ी अटकलों पर अपने विचार व्यक्त किए.

इंटरव्यू में विवेक अग्निहोत्री से सवाल पूछा- फिल्म के ट्रेलर में 'तैमूर' नाम दिखाया है क्या वो सैफ खान और करीना कपूर के बेटे पर आपने कमेंट किया है? इस सवाल का जवाब देते हुए विवेक अग्निहोत्री ने कहते हैं- बहुत लोगों का नाम तैमूर होता है. सैफ पहले व्यक्ति नहीं हैं जिन्होंने अपने बच्चे का नाम तैमूर रखा.पर मुझे लगता है कि लोगों को अपने बच्चे का नाम तैमूर नहीं रखना चाहिए.

जब मैं समरकंद में 'द ताशकंद फाइल्स' की शूटिंग के लिए गया था, तो तैमूर के मकबरे पर गया। मकबरे के बाहर लिखा है- तैमूर ने दुनिया की सबसे अमीर सल्तनत को फतह किया. यह दिल्ली सल्तनत थी. वो उसे बादशाह का खिताब देने वाले थे, लेकिन उसने मना कर दिया. कहा कि जब तक वो दिल्ली फतह नहीं कर लेता, तब तक वो इस खिताब को स्वीकार नहीं करेगा.

एक रात में तैमूर ने दिल्ली में एक लाख लोगों का कत्ल किया था. जब वो दिल्ली से निकला तो हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और रास्ते में जितने भी गांव आए, उन्हें जलाता चला गया. लोगों को मार दिया. औरतों को उठाता चला गया। हां, उसे अपने देश में हीरो माना जाता है, पर हमारे लिए वो हीरो नही है. ऐसे में हम अपने बच्चों के नाम तैमूर क्यों रखें? बिल्कुल नहीं रखना चाहिए. सवाल ही नहीं उठता है.

बता दें कि द बंगाल फाइल्स 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.