टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के क्यूट कपल कार्तिक और नायरा यानी मोहसिन ख़ान और शिवांगी जोशी ने एक रोमांटिक फोटो शूट करवाया है. इस शूट में इन दोनों की केमिस्ट्री और भी निखर कर आई है. मोहसिन ख़ान (Mohsin Khan) और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) की ये फोटोग्राफ्स प्रशांत समतानी ने शूट की हैं. प्रशांत समतानी ने अपने इस शूट की पिक्चर्स इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. आप भी देखें ये रिश्ता क्या कहलाता है के क्यूट कपल कार्तिक और नायरा का रोमांटिक अंदाज़.

https://www.instagram.com/p/BeIGqfxlIrk/?taken-by=prashantsamtani
बता दें कि रील लाइफ के ये कपल कपल यानी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल में कार्तिक का किरदार निभा रहे मोहसिन ख़ान और शो में नायरा की भूमिका निभा रही शिवांगी जोशी रियल लाइफ में भी एक-दूसरे को अपना दिल दे बैठे हैं. इन दोनों ने अपने रिलेशनशिप का खुलासा पिछले साल फरवरी में किया था.
https://www.instagram.com/p/Bd5QSSnlr-_/?taken-by=prashantsamtani
[amazon_link asins='B06Y6DS38M,B01FK0Q03A,B01B9RFHGE,B075KJXNSS' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='86eb604f-fdc0-11e7-8783-cf263a81a4b6']