Close

जब एक फैन ने दीपिका कक्कड़ से शादी करने की ज़ाहिर की इच्छा, पति शोएब इब्राहिम ने दिया ऐसा रिएक्शन (When a Fan Expresses His Desire to Marry Dipika Kakar, Hubby Shoaib Ibrahim Reacts Like This)

टेलीविज़न की रोमांटिक जोड़ियों में शुमार दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम एक-दूसरे से कितना प्यार करते हैं, इसकी झलक अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिल ही जाती है. दीपिका और शोएब उन टीवी कपल्स में से एक हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है. एक ओर जहां टीवी के तमाम सितारों ने अपने-अपने अंदाज़ में नए साल का स्वागत किया, तो वहीं दूसरी तरफ शोएब-दीपिका ने भी इसमें कोई कसर नहीं छोड़ी. नए साल का अलग अंदाज़ में स्वागत करने के साथ ही शोएब ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन रखा, जिसमें उन्होंने अपने फैन्स से कोई भी सवाल करने के लिए कहा.

शोएब इब्राहिम के 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन के दौरान एक फैन ने उनकी पत्नी दीपिका कक्कड़ से शादी करने की इच्छा ही जाहिर कर दी. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा सवाल सुनकर शोएब को गुस्सा आ गया होगा, लेकिन हम आपको बता दें कि उन्होंने शांत रहते हुए न सिर्फ मज़ाकिया अंदाज में रिएक्शन दिया, बल्कि अपने जवाब से उन्होंने फैन की बोलती भी बंद कर दी. इस सेशन को लेकर शोएब ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ में लिखा 'आज के दिन तो गपशप बनती है! चलिए पुछिए.'

Dipika Kakar and Shoaib Ibrahim

इस सेशन में सबसे दिलचस्प मोड़ तब आया जब एक शख्स ने कहा कि वह दीपिका कक्कड़ से शादी करना चाहता है, जिस पर पति शोएब ने रिएक्शन देते हुए कहा- भाई इस जन्म में तो वह मेरी हो चुकी है. अगर अगला जन्म होता है तो कुछ अच्छे कर्म करना तब दीपिका जैसी इंशा अल्लाह कोई मिल जाएगी, क्योंकि दीपिका तो तब भी मेरी ही होगी. यह भी पढ़ें: दीपिका कक्कड़ ने बनवाया पति शोएब और अपने नाम से बना ये खास टैटू और कहा… (Dipika Kakar Gets A Tattoo Of Shoaika On Her Hand, Says This Is The Reason Of All Happiness In Her Life)

Shoaib Ibrahim

टीवी के मोस्ट लविंग कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है. उनकी मुलाकात ‘ससुराल सिमर का’ सीरियल के सेट पर हुई थी और यहीं से उनकी लव स्टोरी भी शुरु हुई थी. इस शो में पति-पत्नी का किरदार निभाने वाले दीपिका और शोएब को कब एक-दूसरे से प्यार हो गया, उन्हें पता ही नहीं चला. एक साथ काम करते-करते दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ने लगी थीं. हालांकि डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए’ में जब इस कपल ने हिस्सा लिया, तब इस शो के सेट पर ही शोएब ने दीपिका को पहली बार प्रपोज किया था.

Dipika Kakar and Shoaib Ibrahim

इसके बाद परिवार की सहमति से साल 2018 में दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने शादी कर ली और हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए. आपको बता दें कि शोएब से निकाह करने से पहले दीपिका ने साल 2013 में रौनक सैमसन से शादी की थी, लेकिन दो साल बाद ही दोनों रिश्ते से अलग हो गए थे. बहरहाल, शोएब से शादी के बाद दीपिका की शादीशुदा ज़िंदगी काफी अच्छे से गुज़र रही है और वो अपने पति शोएब के साथ बेहद खुश हैं.

Dipika Kakar and Shoaib Ibrahim

गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही दीपिका ने अपने पति शोएब इब्राहिम और अपने नाम से बने एक नए नाम का टैटू बनवाया था, जिसकी तस्वीर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी. दीपिका के नए टैटू की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई. दीपिका ने टैटू के साथ जो फोटो शेयर किया था, उसमें वो मुस्कुराते हुए अपने टैटू को फ्लॉन्ट करती हुई नज़र आईं. दीपिका ने ‘Shoaika’ नाम के टैटू को बनवाया था, जिसमें उनका और शोएब का नाम है.

Share this article