- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
जब आलिया ने खुलेआम कह दिया था कि...
Home » जब आलिया ने खुलेआम कह दिया ...
जब आलिया ने खुलेआम कह दिया था कि वो रणबीर से प्यार करती हैं, तब कैटरीना से चल रहा था उनका अफेयर (When Alia Had Openly Said That She Loves Ranbir, Then He Was Having An Affair With Katrina)

बॉलीविड इंडस्ट्री में इन दिनों रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के शादी की खबरें जोरों पर हैं. दोनों पिछले करीब 5 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों की शादी होते ही उनकी नई और पुरानी तस्वीरों के अलावा वीडियोज भी ट्रेंड करने लगे हैं. ऐसे में अब आलिया भट्ट का एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने सबके सामने खुलेआम रणबीर के लिए अपने प्यार का इकरार किया था.
आलिया भट्ट का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वो आज से करीब 10 साल पहले का है. दरअसल आलिया ने करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अपने उसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान आलिया ने रणबीर को अपना क्रश बताया था और उन्होंने बताया था कि वो कब से रणबीर को पसंद करती हैं.
फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक पत्रकार ने आलिया से सवाल किया था, जिसका जवाब देते हुए आलिया ने कहा था “हां मैं रणबीर कपूर से प्यार करती थी और बर्फी देखने के बाद तो और ज्यादा करने लगी हूं. वो मेरे क्रश हैं और हमेशा मेरे क्रश रहेंगे.” आलिया ने 10 साल पहले ये बात कही थी. उस दौरान दोनों की राहें एक-दूसरे से एकदम अलग थी. उन दिनों रणबीर का नाम कैटरीना के साथ काफी जुड़ा हुआ था. आप भी देखें आलिया का वो वीडियो –
Dreams do come true!#AliaBhatt really appears to have manifested her romance with #RanbirKapoor. ❤️ pic.twitter.com/51fJIQaLdc
— Filmfare (@filmfare) April 8, 2022
साल 2010 में कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर प्रकाश झा की फिल्म ‘राजनीति’ में एक साथ नजर आए थे. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही वो दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे. दोनों की पहले तो दोस्ती हुई और फिर वो दोस्ती प्यार में बदल गई थी. कैटरीना और रणबीर ने एक-दूसरे को करीब 6 साल तक डेट किया था. लेकिन किसी वजह से बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया.
वहीं साल 2018 में फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग के दौरान आलिया और रणबीर एक-दूसरे के करीब आए और दोनो ने एक-दूसरे से प्यार का इकरार कर दिया. अब फाइनली दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं, जिससे उनके चाहनेवाले काफी खुश हैं. लोग इस नए शादीशुदा कपल पर जमकर अपने प्यार की बरसात कर रहे हैं.