टीवी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर अमन वर्मा ने कई सीरियलों में अपने दमदार अभिनय से लोगों के दिलों को जीता है। हालांकि पिछले कुछ टाइम से वो सीरियलों में ज्यादा नजर नहीं आ रहे थे, लेकिन अब वो जल्द ही वेब सीरीज 'रुहानियत' से वापसी करने जा रहे हैं. अपने इसी शो के बारे में अमन ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी पर्सनल जिंदगी से जुड़े कई सवालों के जवाब भी दिए.
इंटरव्यू के दौरान अमन वर्मा ने बताया कि इंडस्ट्री में काम करते हुए उन्हें ढाई दशक हो गए. लेकिन आज के समय में भी वो पहले की तरह ही मेहनत करने में लगे हैं. उन्होंने बताया कि आज का युग सोशल मीडिया का युग है, ऐसे में अगर स्टार्स स्टार्स को उनकी पॉप्युलारिटी, उनके फॉलोअर्स और उसके रीच को देखकर उसे काम दे रहे हो तो ये एक दौर है, जो जल्द ही निकल जाएगा.
इंटरव्यू के दौरान अमन वर्मा ने बात करते हुए बताया कि, "जो सक्सेस आपको मिलता है तो वहां एक तरह से समझाने वाला इंसान होना बहुत जरूरी है. मैं जब मुंबई आया था, 5 साल स्ट्रगल करने के बाद जब सक्सेस मिली तो इतनी ज्यादा मिली कि मुझे कोई समझाने वाला नहीं था. बहुत सारी चीजें मैंने ऐसी कर दी, जैसे - सेट को छोड़कर चला गया, नाराज हो गया, किसी पर चिल्ला दिया, काम पर नहीं आया. तो करीब एक साल के अंदर बहुत सारी चीजें मैंने नेगेटिव कर दी, जिसका इफेक्ट मुझे धीरे-धीरे समझ में आ गया."
अमन वर्मा ने आगे बताया कि, "साल 2001 में 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी' और 'खुल जा सिम सिम' दोनों शोज मुझे मिले थे. 2004-05 तक सब काफी अच्छा चला, लेकिन उसके बाद जो मैंने किया था उसकी वजह से ग्राफ नीचे आने लगा. साल 2008 और 2009 में मैंने अपने आपको संभाला और आज तक मैं अपने आपको संभाल रहा हूं."
बात करते हुए अमन वर्मा ने आगे कहा कि, "आज भी बहुत से लोग उस समय की बात करते हैं कि अमन तुमने ऐसे रिएक्ट किया था. तो उस समय कोई अगर समझाने वाला होता तो शायद मैं बहुत कुछ अलग तरीके से कर रहा होता."
वहीं इन सबके अलावा अमन वर्मा ने अपने फिटने के बारे में भी बात की और कहा कि वो अपने खानपान का काफी खास ध्यान रखते हैं. वो नपा-तुला भोजन करते हैं और पानी का सेवन ज्यादा से ज्यादा करते हैं. इसके अलावा अलग-अलग तरह के फ्रूट जूस पीते रहते हैं. रोज एक से डेढ़ घंटे एक्सरसाइज, करीब 10 किमी. की साइकलिंग से साथ-साथ समय पर सोने और समय पर जगने पर भी पूरा ध्यान देते हैं.