- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
जब गाने का प्रैक्टिस कर रही थीं ...
Home » जब गाने का प्रैक्टिस कर रही...
जब गाने का प्रैक्टिस कर रही थीं आशा भोसले तो ड्राइवर ने क्यों पूछा कि हॉस्पिटल ले चलूं, जानें दिलचस्प किस्सा (When Asha Bhosle Was Practicing The Song, Why Did The Driver Ask Whether To Take Her To The Hospital, Know An Interesting Story)

भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर की तरह ही उनकी छोटी बहन आशा भोसले भी सिंगिंग के क्षेत्र में पॉपुलर हैं. अपने देश से लेकर अन्य देशों में भी आशा जी के प्रति लोगों का प्यार सर चढ़कर बोलता है. हर कोई उन्हें बहुत ही ज्यादा रेस्पेक्ट देते हैं, जो किसी-किसी को ही नसीब होता है.
कुछ दिनों पहले की बात है जब आशा भोसले जी टीवी रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ में चीफ गेस्ट बनकर पहुंची थीं. उनके वहां आने से शो में चार चांद लग गए थे. इसी शो के दौरान जब एक कंटेस्टेंट ने आशा जी के गाए गाने ‘आजा आजा मैं हूं प्यार तेरा’ को गाया तो आशा जी को इस गाने से जुड़ा एक दिलचस्प सा किस्सा याद आ गया और उन्होंने वो मजेदार किस्सा सबको सुनाया. साथ ही अपनी बड़ी बहन लता मंगेशकर जी की मिमिक्री भी की.
आशा जी ने उस किस्से को याद करते हुए कहा – ‘ये गाना बहुत ज्यादा मुश्किल था मेरे लिए. आरडी बर्मन साहब घर पर आए और नीचे बैठकर बाजा लेकर उन्होंने मुझसे कहा आप मेरा गाना गाएंगी ? मैंने हां कह दी. तब उन्होंने वो गाना शुरू किया ‘आजा आजा मैं हूं प्यार तेरा’ और जब उन्होंने हाहाहा (गाने के बोल) किया तो मैं एकदम से झटका खा गई कि ये तो होगा नहीं. मैंने कहा ठहरो मैं करती हूं चार-पांच दिन के बाद. ये भी पढ़ें : भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म होगी ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की ‘फाइटर’ जानें क्या होती है एरियल एक्शन (Hritik Roshan And Deepika Padukone’s ‘Fighter’ Will Be India’s First Aerial Action Film. Know What Is Aerial Action)
आगे आशा जी ने बताया कि “मैं उसके बाद गाने का प्रैक्टिस करने लगी. एक दिन की बात है जब मैं गाड़ी से जा रही थी तो मैं गाड़ी में ही गाने का प्रैक्टिस कर रही थी. हाहा हा हाहा हा ऐसे प्रैक्टिस करती थी. फिर ऐसे ही प्रैक्टिस करते हुए मेरी गाड़ी हाजी अली पहुंची. मेरा घर वहीं है और हॉस्पिटल भी वहीं है. तो मेरे ड्राइवर को लगा कि मेरी सांस चढ़ी हुई है तो उसने पूछा बाई हॉस्पिटल में गाड़ी लूं ?” ये भी पढ़ें : दिशा पटानी ने उठाया 80 किलो वजन, ट्रेनर भी रह गया हैरान (Disha Patani Lifted 80 Kg Weight, The Trainer Was Also Surprised)
उन्होंने अपनी दीदी लता मंगेशकर की मिमिक्री करते हुए बताया उनका रिएक्शन
इस किस्से को खत्म करने के बाद आगे आशा जी कहती हैं – “जब गाने का टाइम आया तो उस दिन मैं थोड़ी नर्वस थी. मैं दीदी के कमरे में गई, मुझे देख दीदी कहती हैं – क्या बात है क्यों छटपटा रही हो? दीदी को मैने परेशानी सुनाई तो उन्होंने कहा – तुम भूल रही हो कि तुम पहले मंगेशकर हो बाद में भोसले हो. जाओ तुम्हारा गाना अच्छा होगा.”
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आशा जी के द्वारा गाया गया ये गाना कितना पॉपुलर हुआ. आज भी लोग इस गाने को काफी ज्यादा पसंद करते हैं. जहां भी ये गाना बज जाए लोगों के पैर अपने आप थिरकने लगते हैं.