काजोल (Kajol) हमेशा दिल की सुनती हैं, दिल की करती हैं और दिल खोलकर ही बोलती हैं. चाहे फिल्में हों या रियल लाइफ. चाहे बेटी हो, मां हो, पत्नी हो या एक्टर, काजोल अपना इमोशनल साइड दिखाने से कभी पीछे नहीं हटतीं. हाल ही में एक्ट्रेस ने मदरहुड (Kajol talks about motherhood) पर बात की और उस मोमेंट की यादें शेयर की जब मां बनने के बाद वो अपनी मां तनुजा (Kajol's mom Tanuja) के सामने फूट फूटकर रोने (When Kajol broke down in front of mom Tanuja) लगी थीं.

काजोल ने हाल ही में मीडिया इंटरेक्शन के दौरान बताया कि मां बनने के बाद किस तरह उनका ट्रांसफॉर्मेशन हुआ और किस तरह उन्हें प्यार, ग्रेटीट्यूड का एहसास हुआ. उन्होंने ये भी बताया कि निसा के जन्म के बाद उन्हें समझ आया कि मां होना क्या होता है.

काजोल ने बताया कि निसा (Nysa) के जन्म के पहले इस बात का एहसास था ही नहीं कि एक मां के रूप में तनुजा ने कितना प्यार और त्याग किया है. अपनी मां तनुजा के अटूट प्रेम के बारे में एक दिल को छू लेने वाला खुलासा करते हुए काजोल बोलीं, "मुझे नहीं लगता कि मुझे तब तक एहसास भी नहीं हुआ कि मेरी मां मुझसे कितना प्यार करती हैं जब तक मेरा अपना बच्चा नहीं हुआ. मेरी बेटी शायद छह महीने की थी, और मैं उसे अपनी मां के पास ले आई. उस दिन मैं खूब रोई और बोली, मुझे कभी एहसास ही नहीं हुआ कि आप मुझसे कितना प्यार करती हैं. मुझे इतना प्यार करने के लिए शुक्रिया. मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि आपने मेरे लिए इतना कुछ किया है."

काजोल अपनी मां तनुजा के साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं. वो अक्सर इवेंट्स या पब्लिक अपीयरेंस में मां की केअर करती नज़र आती हैं, जिसे देखकर उनके फैंस उनसे इम्प्रेस हुए बिना नहीं रहते. इससे पहले भी उन्होंने कई इंटरव्यूज़ में मां के बारे में काफी बातें शेयर की हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, "मेरी माँ से मुझे सबसे बड़ी सीख तब मिली जब उन्होंने मुझे बिठाकर समझाया कि तुम्हें खुद सोचना होगा, अपने कामों की ज़िम्मेदारी लेनी होगी और चाहे जो भी परिणाम हों, उन्हें स्वीकार करना होगा. श्रेय या अपयश, दोनों तुम्हारे हैं. ये समझना होगा."

वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म 'मां' रिलीज़ हुई थी, जिसे मिक्स रिस्पांस मिला. इसके अलावा काजोल ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) के साथ टॉक शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' (Two Much with Kajol and Twinkle) लेकर आ रही हैं. उनका ये टॉक सजो अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगा.
