फिल्म मैंने प्यार किया ने उस ज़माने में कई रेकॉर्ड बनाए थे लेकिन जो सबसे प्यारी चीज़ इंडस्ट्री को फ़िल्म से मिली थी वो थी मासूम भाग्यश्री जैसी अदाकारा और सलमान खान का रोमांटिक अंदाज़.
फ़िल्म भले ही लव स्टोरी पे आधारित थी लेकिन थी एकदम क्लीन. फ़िल्म में सलमान और भाग्यश्री का कांच को बीच में रखकर किया हुआ किसिंग सीन भी बहुत पोपुलर हुआ था. वो नया अंदाज़ था प्यार का जो लोगों को बहुत भाया.
हाल ही में भाग्यश्री ने उस दौर की एक ऐसी घटना का ज़िक्र किया जिससे लोग अनजान थे. दरअसल फ़िल्म में दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था और इस वजह से उन्हें फोटोशूट के ऑफर्स भी खूब आने लगे. एक ऐसे ही शूट के दौरान उस समय के मशहूर फोटोग्राफर (जो अब जीवित नहीं हैं) ने सलमान से कहा था कि वो शूट के दौरान अचानक भाग्यश्री को पकड़कर स्मूच करें. क्योंकि वो चाहते थे ये शूट हॉट हो और सलमान व उनकी हॉट पिक्स फोटोग्राफर ले सके.
भाग्यश्री उनकी बातों को सुन रही थीं क्योंकि वो नज़दीक ही खड़ी थीं लेकिन इसकी जानकारी दोनों को नहीं थी. वो फोटोग्राफर की बात से डर गईं लेकिन जब उन्होंने सलमान का जवाब सुना तो उनकी जान में जान आई.
सलमान ने कहा कि वो ऐसा कुछ नहीं करनेवाले और अगर फोटोग्राफर ऐसा कोई पोज़ चाहता है तो उसे भाग्यश्री से बात करनी होगी. क्योंकि भाग्यश्री की मर्ज़ी के बिना वो ऐसा कुछ नहीं करेंगे.
भाग्यश्री ने खुलासा किया कि उस समय हम न्यू कमर थे और लोगों को लगता था कि वो हमसे जैसा चाहें वैसा बर्ताव कर सकते हैं लेकिन सलमान की बात सुन मुझे लगा कि मैं सुरक्षित माहौल में काम कर रही हूं. सलमान के लिए दिल में बेहद सम्मान है.