मोहित सूरी ( Mohit Suri) के निर्देशन में बनी मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' (Saiyaraa) ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा रखा है. सोशल मीडिया पर फैंस 'सैयारा' को लेकर जबरदस्त एक्साइटेड हैं- थिएटर का माहौल किसी म्यूज़िक कॉन्सर्ट जैसा दिख रहा है. फ़िल्म के लिए लोगों का प्यार थमने का नाम नहीं ले रहा. नए चेहरों अहान पांडे (Ahaan Pandey) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) की फिल्म 'सैयारा' को देख लोग इनकी एक्टिंग की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं..सोशल मीडिया पर लोगों ने अहान की एक्टिंग देखने के बाद उन्हें फ्यूचर सुपरस्टार तक का टैग दे दिया है. ऐसे में हर कोई अहान पांडे की पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए बेकरार है कि वो कौन हैं, इनका फैमिली बैकग्राउंड क्या है, वो कितने पढ़े लिखे हैं. आइए आपको बताते हैं कि कौन हैं अहान पांडे.

*'सैयारा' से डेब्यू करने वाले अहान पांडे फिल्मी बैकग्राउंड से ही आते हैं. अहान चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के कजिन हैं.

* अहान पांडे के पिता चिक्की पांडे बिजनेसमैन मैन और मां डिएन पांडे एक फिटनेस एक्सपर्ट हैं. लेकिन अहान ने अपने माता-पिता से अलग करियर के तौर पर एक्टिंग को चुना.

* अहान पांडे के पिता चिक्की पांडे शाहरुख और सलमान खान के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. बताया जाता है कि सलमान और शाहरुख के बीच हुए मनमुटाव को कम करने में भी चिक्की पांडे का हाथ था.

• अहान की एक बहन हैं. अहान सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एंटरप्रेन्योर अलाना पांडे के भाई हैं.

• सैयारा' में बतौर एक्टर डेब्यू से पहले अहान कई ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग भी कर चुके हैं.
* 'सैयारा' से पहले वो दो शॉर्ट फिल्में भी बना चुके हैं. उन्होंने फिफ्टी और जॉलीवुड जैसी शॉर्ट फिल्मों में एक्टिंग की है.

* अहान यशराज फिल्म्स में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी रह चुके हैं. उन्होंने रानी मुखर्जी की मर्दानी 2 को असिस्ट किया था.
* अब उनकी डेब्यू फिल्म को भी यशराज फिल्म्स ने ही बनाया है.
* अहान एक एक्टर के साथ मॉडल भी हैं. वो मॉडलिंग करते हैं.

* अहान की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने मुंबई के ओबेरॉय इंटरनेशनल स्कूल से अपनी स्कूलिंग की. उसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई मुंबई यूनिवर्सरिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री ली है.
* मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने के बाद अहान पांडे आर्ट्स, फिल्म और टीवी निर्माण भी सीखा.
* अहान पांडे की रियल लाइफ लव लाइफ की बात करें तो सुनने में आया है कि अहान, श्रुति चौहान को डेट कर रहे हैं. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी कुछ भी कंफर्म नहीं किया. श्रुति चौहान भी एक्ट्रेस हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 222K फॉलोवर्स हैं.
* अहान पांडे की सैयारा में कास्टिंग की कहानी भी दिलचस्प है. डायरेक्टर मोहित सूरी ने बताया कि ऑडिशन में उन्हें अहान ज़्यादा पसंद नहीं आए थे, लेकिन उन्हें लगा कि इस लड़के में कोई बात जरूर है. इसके बाद दोनों डिनर पर गए जहां बार पर खड़े अहान को झूमते देख मोहित सूरी को लगा कि सैयारा के लिए यही परफेक्ट है और इस तरह अहान को फ़िल्म मिल गई.

बात करें अहान पांडे और अनीता पड्डा की फिल्म 'सैयारा' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने ओपनिंग डे पर 21 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की. वहीं, दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर अपना पहले दिन का रिकॉर्ड ब्रेक किया. रविवार के शुरुआती कलेक्शन 34.00 करोड़ रुपये है. टोटल कलेक्शन की बात करें तो 'सैयारा' ने अब तक 80 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. कमाई की रफ्तार को देखकर अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि 'सैयारा' 100 करोड़ पार कर सकती है.