बाबा सिद्दीकी की हत्या (Baba Siddique Murder) और लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गिरोह की धमकियों के बाद सलमान खान (Salman Khan) की सुरक्षा को लेकर उनकी फैमिली और फैंस की चिंता (Salman Khan under threat) बढ़ गई है. इस वजह से सलमान लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बीच उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान ने अपने फेवरेट फिरोजा ब्रेसलेट पर बात की है और दिलचस्प किस्सा साझा किया है कि वो ये ब्रेसलेट क्यों पहनते हैं और इस ब्रेसलेट (Salman Khan's signature bracelet) की उनकी लाइफ में क्या अहमियत है.
सलमान अपने दाएं हाथ की कलाई में हमेशा एक फिरोजा ब्रेसलेट पहनते हैं, जिसे वो शायद ही कभी निकालते हैं. उनसे एक इंटरव्यू में इस ब्रेसलेट के बारे में पूछा गया था कि वो ये ब्रेसलेट क्यों पहनते हैं तब उन्होंने इस ब्रेसलेट से जुड़ा मजेदार किस्सा शेयर किया और ये भी बताया कि ये ब्रेसलेट उनके लिए इतना इंपॉर्टेंट क्यों है और ये उन्हें किसने गिफ्ट किया है.
भाई जान ने बताया कि ये उनके पापा सलीम खान (Salim Khan) भी ऐसा ही ब्रेसलेट पहनते थे और ये ब्रेसलेट भी उन्हें सलीम खान ने ही गिफ्ट किया है. उन्होंने बताया, "पापा भी सेम ब्रेसलेट पहनते थे और मुझे उनके हाथ में ये ब्रेसलेट बहुत अच्छा लगता था. बहुत पसंद था मुझे. मैं बच्चों की तरह उससे खेलता था. जब मैंने करियर की शुरुआत की तो उन्होंने मुझे वैसा ही ब्रेसलेट गिफ्ट कर दिया."
इसके अलावा सलमान खान ने इस ब्रेसलेट के बारे में और भी इंटरेस्टिंग बातें शेयर की. उन्होंने बताया, "सलमान खान ने खुलासा करते हुए कहा, "ये फिरोजा स्टोन है. ऐसा कहा जाता है कि धरती पर केवल दो लिविंग स्टोन हैं. एक ग्रीक है और दूसरा फिरोजा. इसे पहनने का जो फायदा होता है, वह यह है कि अगर आपके ऊपर कोई नेगेटिविटी आती है, तो सबसे पहले यह उसे ले लेता है. इसमें नसें बन जाती हैं और फिर यह टूट जाती है. यह मेरा सातवां पत्थर है." मतलब भाई जान का ये ब्रेसलेट उन्हें सात बार मुसीबतों से बचा चुका है.
बता दें कि सलमान खान सालों से ये ब्रेसलेट पहन रहे हैं और इसके बिना कभी घर से बाहर नहीं निकलते. इस ब्रेसलेट पर उनका पक्का विश्वास है कि ये उन्हें तमाम नेगेटिविटी से बचाता है और उनकी रक्षा करता है. चूंकि फिलहाल सलमान की सुरक्षा को लेकर कई तरह का डर बना हुआ है, ऐसे ने उनका ये इंटरव्यू फिर से वायरल हो रहा है.