थैंक्यू तो बनता है!
कपिल शर्मा ने करण के इस ख़ास गिफ्ट की फोटो ट्विटर पर शेयर की है और करण को उन्हें शो में इन्वाइट करने और ख़ूबसूरत गिफ्ट भेजने के लिए थैंक्यू कहा है.
रणबीर कपूर V/S रणवीर सिंह
ख़बर है कि इस हफ़्ते 'कॉफी विद करण' शो के ख़ास मेहमान होंगे रणबीर कपूर और रणवीर सिंह. शो के प्रोमो देखकर तो यही लग रहा है कि ये एपिसोड काफी मज़ेदार होने वाला है.
ये है सितारों का शो
'कॉफी विद करण' के इस सीज़न में अब तक अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना, वरुण धवन-अर्जुन कपूर, शाहरुख़ ख़ान-आलिया भट्ट आदि मेहमान बनकर आ चुके हैं. रही बात कपिल शर्मा की, तो वे ख़ुद कॉमेडी किंग हैं, कपिल कॉफी विद करण में आएंगे तो दर्शकों को बेशक एंटरटेनमेंट का डबल डोज़ मिलेगा.
ये तेरा शो- ये मेरा शो
बता दें कि हाल ही में करण जौहर ने द कपिल शर्मा शो में आकर शादी रचाई और दर्शकों का ख़ूब मनोरंजन किया. अब देखना ये है कि कपिल शर्मा कॉफी विद करण शो में जाकर क्या धमाल करते हैं.
Link Copied
