Link Copied
शादी के बंधन में बंधीं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कीर्ति उर्फ मोहिना कुमारी सिंह, देखें वेडिंग पिक्स व वीडियोज़ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai’s Mohena Kumari Singh turns a beautiful bride in traditional red lehenga)
लोकप्रिय सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में कीर्ति का किरदार निभा चुकी मोहिना कुमारी सिंह कल रात शादी के बंधन में बंध गईं. आपको याद दिला दें कि एक्ट्रेस होने के साथ-साथ मोहिना शाही घराने से संबंध रखती हैं. वे रीवा की राजकुमारी हैं. मोहिना की शादी आध्यात्मिक गुरु और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के बेटे सुयश रावत के साथ हरिद्वार में संपन्न हुई. मोहिना स्टेज पर घूंघट में पहुंचीं. शादी में दोनों ही बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं. सुयश महाराज और मोहिना की शादी का हिस्सा बनने के लिए कई राजनैतिक और संवैधानिक पदों पर तैनात प्रतिनिधि भी पहुंचे. मोहिना की शादी में जानी-मानी हस्तियों के साथ-साथ हजारों की संख्या में उनके फैंस भी पहुंचे. आपको बता दें कि मोहिना की जबर्दस्त फैन फॉलोइंग है. मोहिना की शादी में बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला व कई टीवी स्टार्स भी शामिल हुए. आपको बता दें कि मोहिना के पति सुयश महाराज मूलत: उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र से हैं. शादी में मोहिना लाल जोड़े में राजपूती अंदाज में नजर आईं. आप भी देखिए मोहिना की शादी के शानदार पिक्स...
https://www.instagram.com/p/B3n0WcqBwyK/
https://www.instagram.com/p/B3n0JC1BkQZ/
यह तो सभी जानते हैं कि एक्टर होने के साथ-साथ मोहिना एक बेहतरीन डांसर भी हैं. मोहिना ने रियालिटी शो डांस इंडिया डांस के जरिए इस ग्लैमर वर्ल्ड में कदम रखा था. जाहिर है कि इतने खास मौके पर वे खुद को डांस करने से कैसे रोक पातीं. मोहिना ने लाल जोड़े में ही खूब ठुमके लगाए. इस दौरान मोहिना के साथ उनके पति सुयश रावत भी ताल से ताल मिलाते नजर आए. वायरल हो रहे वीडियो में मोहिना कुमारी अपने पति के साथ कंगना रनौत के गाने लंदन ठुमकदा पर डांस करती नजर आ रही हैं. मोहिना खुद तो एक राजकुमारी हैं और उन्होंने डांस करने के लिए क्वीन का गाना चुना है. अब रॉयल वेडिंग में रॉयल गाना तो बजना ही चाहिए. अपने पति के साथ डांस करती मोहिना यहां काफी शरमाती नजर आ रही थीं. यही वजह है कि, फैंस को मोहिना का ये प्यारा सा अंदाज खूब भा रहा है. बीती रात से ही मोहिना की शादी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/B3n0ipmhsT6/
शादी से पहले दिए एक इंटरव्यू में मोहिना ने शादी की डीटेल के बारे में बात करते हुए कहा था कि मैं अपनी शादी में राजपूती पोशाक पहनूंगी, जिसे लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं. मैं और सुयश जी कलर कॉर्डिनेशन नहीं कर रहे हैं. लेकिन हम एक-दूसरे को कॉम्पलिमेंट करने की कोशिश करेंगे. मैं अपनी शादी के सभी फंक्शन्स में राजपूती पोशाक ही पहनूंगी.'' मोहिना के आगे बात करते हुए कहा था कि मेरी शादी की सारी तैयारियां मेरी मां महारानी रागिनी सिंह और मेरी भाभी युवरानी वसुंधरा राज लक्ष्मी ने की है. मैं तो हम बैग लेकर जाऊंगी और नए घर में प्रवेश कर लूंगी. '' शादी के पहले दिए एक अन्य इंटरव्यू में मोहिना ने अपने फ्यूचर प्लान के बारे में बात करते हुए कहा था कि शादी के बाद मैं मुंबई और अभिनय दोनों को छोड़ दूंगी. मेरी जिंदगी 180 डिग्री बदलने वाली है. मैं खुश होने के साथ थोड़ी सी परेशान भी हूं. टीवी छोड़ने का फैसला मेरे कुछ दोस्तों को सही नहीं लगा लेकिन मैं हमेशा अपने दिल की सुनती हूं.
ये भी पढ़ेंः पहली बार वरुण धवन बनेंगे ऑर्मी ऑफिसर (Varun Dhawan Will Play His Dream Role)