बॉलीवुड में अनेक एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जो अपने फैशन और स्टाइल के लिए पहचानी जाती हैं, लेकिन दिलचस्प बात है कि इन एक्ट्रेसेस कि मम्मियां भी किसी फैशनिस्टा से कम नहीं हैं. आज हम उन्हीं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की उन्हीं फैशनेबल मम्मियों बारे में बता रहे हैं, जिनके स्टाइल के फैंस आज भी कायल हैं.
- सारा अली खान- मां अमृता सिंह
सारा अली खान की तरह अमृता सिंह भी बेहद स्टाइलिश है. बोल्ड एंड ब्यूटीफुल अमृता सिंह ने 80 के दशक में अपनी शानदार एक्टिंग से ऑडियंस के दिलों पर राज किया. लेकिन अमृता ने सैफ खान से शादी कर ली और मां बनने के बाद फिल्मों से ब्रेक ले लिया. बच्चे सारा और इब्राहम के बड़े होने के बाद अमृता ने सिल्वर स्क्रीन पर दोबारा वापस आ गईं. सिल्वर स्क्रीन पर वे केवल सेलेक्टिव रोल प्ले करती हैं. उनकी बेटी सारा भी बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं. अमृता और सारा दोनों का स्टाइल सेंस सिंपल, क्लासी और ट्रेंडी है.
2. आलिया फर्नीचरवाला- मां पूजा बेदी
पूजा बेदी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म जो जीता वही सिकंदर से की थी. पूजा अपनी टीनएज बेटी आलिया फर्नीचरवाला के बहुत करीब हैं. आलिया ने हाल की में फिल्म जवानी जानेमन से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. पूजा और आलिया दोनों ही ट्रेंडी और फैशनेबल है, उनका ड्रेस और स्टाइल सेंस कमाल का है. सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरें इस बात का सबूत हैं.
3. उर्वशी रौतेला- मां मीरा सिंह
उर्वशी टैलेंटेड एक्ट्रेस, मॉडल, दिवा और एक बेहतरीन डांसर भी हैं. उनकी यह ब्यूटी वंशानुगत है. उर्वशी ब्यूटी क्वीन हैं, लेकिन उनकी मां मीरा रौतेला की तस्वीरें देखने के बाद दर्शकों की राय तरह से बदल जाएगी. उर्वशी रौतेला की मम्मी भी उतनी ही खूबसूरत हैं, जितनी की उर्वशी. उन्हें देखकर लगता है कि वे उर्वशी की बड़ी बहन हैं. वे भी उर्वशी की तरह उतनी स्टाइलिश और फैशनेबल हैं. मीरा रौतेला भी अब सेलिब्रिटी बन गई हैं. उन्होंने बेटी उर्वशी के साथ मिलकर ब्यूटी पेजेंट को जज किया था.
4. ट्विंकल खन्ना- मां डिंपल कपाड़िया
सागर जैसी नीली आंखों वाली खूबसूरत डिंपल कपाडिया और उनकी फेमस "Mrs. Funnybones" बेटी ट्विंकल खन्ना का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर आता है. डिंपल कपाडिया जितनी सुंदर हैं, उनकी बेटी ट्विंकल खन्ना भी उतनी ही खूबसूरत और स्टाइलिश भी. मां और बेटी दोनों अपने फील्ड में सक्सेसफूल हैं. डिंपल कपाडिया जितनी बेहतरीन एक्ट्रेस हैं उनकी बेटी ट्विंकल खन्ना फेमस राइटर है. जब ये दोनों साथ बाहर निकलते हैं, तो पेपरराजी भी इन्हें अपने कैमरे में क़ैद करने को बेताब रहते हैं.
5. करीना और करिश्मा कपूर- मां बबीता
गुजरे ज़माने की मशहूर अभिनेत्री बबिता ने ऐसे समय में शादी की, जब वे अपने करियर के चरम पर थीं. शादी के बाद बबिता ने एक्टिंग को अलविदा कह दिया और अपने परिवार ने व्यस्त हो गईं. बबीता की दो खूबसूरत और टैलेंटेड बेटियां हैं- करिश्मा कपूर और करीना कपूर, जो अपने स्टाइल और शानदार एक्टिंग की वजह से बॉलीवुड में छाई रहती हैं. तीनों ही अपने समय की सक्सेसफुल, टैलेंटेड और ब्यूटीफुल एक्ट्रेसेस हैं.
6. सोहा अली खान- मां शर्मिला टैगोर
बॉलीवुड की यह रॉयल फैमिली हर लिहाज़ से परफेक्ट है, बात चाहे शान, शिष्टाचार, खूबसूरती और परफेक्शन की हो. रैंप शो, शादियां, पारिवारिक मौके हो ब्रांड इंडोर्समेंट, मौका चाहे जो भी हो इन मां-बेटी की जोड़ी हमेशा शानदार दिखती है.
7. एशा देओल- मां हेमा मालिनी
हेमा मालिनी, गुजरे ज़माने की ड्रीमगर्ल और दो खूबसूरत बेटियों, ईशा और अहाना की मम्मी हैं. 68 साल की उम्र में वे बला की खूबसूरत दिखती हैं. एशा और अहाना को अपनी मां से स्टाइल, गुड लुक्स और खूबसूरती विरासत में मिले हैं.
8. सोनाक्षी सिन्हा - मां पूनम सिन्हा
अपने ज़माने के मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्म दबंग से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. सोनाक्षी सिन्हा बिलकुल अपने मम्मी की कॉपी हैं और इंडस्ट्री में अपना मुकाम बनाने के लिए सोनाक्षी को पिलर की तरह सपोर्ट करती रही हैं.
9. कोंकणा सेन शर्मा- मां अपर्णा सेन
कोकणा सेन को नेशनल अवॉर्ड प्राप्त करनेवाली निर्देशक उनकी मां अपर्णा सेन से ब्यूटी और टैलेंट विरासत में मिला है. दोनों हो ब्यूटी विद ब्रेन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है.
10. राइमा और रिया सेन- मां मुनमुन सेन
बंगाली ब्यूटी और फेमस बंगाली एक्ट्रेस सुचित्रा सेन की बेटी मुनमुन सेन दो खूबसूरत बेटियों की मां है. राइमा और रिया ने बहुत सारी बंगाली और हिंदी फिल्मों में काम किया है. लेकिन दिलचस्प बात है मां और बेटियों का स्टाइल गज़ब का है. बेटियों की तरह मां मुनमुन सेन भी फैशन के मामले में बेटियों से पीछे नहीं है.