स्किन केयर (Skin Care) के लिए बहुत ज़रूरी है कि हमें अपनी स्किन के बारे में पता हो, पर हमारे स्किन की क्या ख़ासियत है और यह कैसे काम करती है, इस बारे में बहुत कम लोगों को ही पता होगा. तो आइए देखते हैं, क्या हैं स्किन से जुड़ी वो 10 दिलचस्प बातें, जो हर किसी को जाननी चाहिए.

1 आपको यह जानकर हैरानी होगी कि हर मिनट हमारे शरीर से 30 हज़ार डेड सेल्स निकलते रहते हैं और हर 28वें दिन हमारी त्वचा ख़ुद को पूरी तरह से रिन्यू कर लेती है.
2 आपके आस-पास आपको जो धूल-मिट्टी या डस्ट नज़र आती है, उसका एक बड़ा हिस्सा आपके डेड स्किन सेल्स के कारण है. स्टडी में यह बात सामने आई है कि हमारे घरों में पूरे डस्ट का 50% हिस्सा हमारे डेड सेल्स होते हैं.
3 त्वचा हमारे शरीर की सबसे बड़ी ज्ञानेंद्रिय है. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि एक आम आदमी के शरीर में क़रीब चार किलो के वज़न की स्किन होती है, जो लगभग 21 स्न्वैर फुट लंबी होती है और जिसमें 11 मील लंबी रक्त कोशिकाएं होती हैं.
4 त्वचा को उसकी रंगत इसमें मौजूद मेलानिन तत्व के कारण मिलती है. फियोमेलानिन के कारण जहां त्वचा का रंग लाल से पीला होता है, वहीं इयुमेलानिन के कारण भूरे से काला होता है. तो जहां आपकी गोरी रंगत का राज़ फियोमेलानिन है, वहीं सांवली रंगत के लिए इयुमेलानिन ज़िम्मेदार है.

5 ऑयली स्किनवाले भले ही टीनएज में मुंहासों से परेशान रहते हैं, पर उन्हें यह जानकर ख़ुशी होगी कि ड्राई स्किनवालों के मुक़ाबले उनकी स्किन की एजिंग प्रक्रिया धीमी होती है, जिससे बढ़ती उम्र की रेखाएं उनमें जल्दी नज़र नहीं आतीं.
6 हमारी स्किन की तीन लेयर्स होती हैं- एपिडर्मिस, डर्मिस और सबक्यूटिस. जहां एपिडर्मिस वॉटरप्रूफ व डेड स्किन सेल्स की सबसे ऊपरी लेयर है, वहीं डर्मिस स्वेट ग्लैंड्स और रोएं की बीचवाली लेयर है, तो क्यूटिस सबसे भीतरी फैट और रक्त कोशिकाओं की लेयर है.
7 आपको शायद पता नहीं होगा कि स्ट्रेस न सिर्फ़ आपको मुंहासे दे सकता है, बल्कि यह आपके स्किन के टेक्स्चर को भी प्रभावित कर सकता है. स्ट्रेस स्किन को पतला बना देता है, जिससे उसके रिन्यू करने की क्षमता भी प्रभावित होती है, इसलिए जितना हो सके, स्ट्रेस से दूर रहें.
8 स्किन शरीर के तापमान को सामान्य बनाए रखने में मदद करती है. जब शरीर का तापमान बढ़ जाता है, तब स्किन में मौजूद स्वेट ग्लैंड्स एक्टिव हो जाते हैं, जिससे तापमान सामान्य हो जाता है.
9 त्वचा आपको आपकी सेहत का राज़ भी बताती है. जी हां, त्वचा में होनेवाले बदलाव, जैसे- खाज-खुजली, फोड़े-फुंसी और चकत्ते आपको एलर्जिक रिएक्शन, बैक्टिरियल स्किन इंफेक्शन, वायरल इंफेक्शन या फिर ऑटो इम्यून डिसीज़ के बारे में आगाह करती है.
10 गर्मियों के मौसम में एक सामान्य व्यक्ति के शरीर से तीन गैलन तक पसीना निकलता है. दरअसल, इस दौरान त्वचा में मौजूद स्वेट ग्लैंड्स अधिक एक्टिव हो जाते हैं.
- अनीता सिंह
जानें नारियल तेल के 10 ब्यूटी बेनिफिट्स, देखें वीडियो:
https://youtu.be/3UM-Q7yN8rE