- कोरल पेंटोन नामक एक प्रमुख कलर एजेंसी ने कोरल को कलर ऑफ द ईयर घोषित किया है. यह ऑरेंज और पिंक का मिक्चर है, जो फ्रेश व वायब्रेंट कलर पसंद करनेवालों के लिए अच्छा विकल्प है. चूंकि इसी साल डार्क कलर्स ट्रेंड में हैं, इसलिए कोरल बहुत पसंद किया जा रहा है. यह रंग लिविंग एरिया के लिए अच्छा विकल्प है. अगर आपको दीवारों के लिए यह रंग ज़्यादा भड़कीला लगता है, तो ग्रे या स्टील वॉल पेंट के साथ कोरल कलर के पिलो, रग्स या थ्रोज़ (हल्के कंबल) रखें.
- पाउडर ब्लू इन दिनों पाउडर ब्लू कलर ट्रेंड कर रहा है. यह लाइट शेड कलर है. यदि आप दीवारों पर इस रंग का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इसके साथ सेम कलर फैमिली, जैसे- कार्बन ब्लू कलर का फर्नीचर ट्राई करें. इससे आपके रंग को बिल्कुल नया लुक मिलेगा.
- अल्ट्रा वॉयलेट पिछले दो सालों से यह कलर ट्रेंड कर रहा है. इस रंग के साथ सिल्वर, गोल्ड या पिंक का कॉम्बिनेशन अच्छा लगता है. यदि आप इस रंग को होम डेकोर का हिस्सा बनाना चाहते हैं, तो पर्पल शेड के कुशन्स, थ्रोज़, सिरैमिक्स, वॉल पेंटिंग या टेबल वेयर रखें या फिर इस रंग के फूल से कमरे को सजाएं.
- निऑन शेड्स बोल्ड कलर्स पसंद करनेवालों के लिए निऑन शेड्स भी अच्छा विकल्प है. यदि आप निऑन शेड्स की वॉल पेंटिंग नहीं करना चाहते हैं, तो डायनिंग रूम में व्हाइट जैसे बेसिक वॉल पेंट के साथ निऑन कलर के चेयर्स रखें.
- टील यह डीप ब्लू और ग्रीन कलर का मिक्सर है. टील के साथ गोल्ड, क्रीम, आइवरी या नेवी ब्लू का कॉम्बिनेशन अच्छा लगता है. इस रंग से एक वॉल एक हाइलाइट करें या लिविंग एरिया में टील कलर का सोफा या चेयर्स रखें. यदि आप एक्सपेरिमेंट करना चाहते हैं, तो सिलिंग को टील कलर के पेंट करें व दीवारों पर व्हाइट कलर लगवाएं. इस रंग के पिक्चर फ्रेम्स, ग्लास वास व रग्स भी अच्छे लगते हैं.
- यह बहुत ट्रिकी कलर है, लेकिन यदि इसका इस्तेमाल सही तरी़के से किया जाए, तो यह आपके घर के इंटीरियर को यूनीक लुक दे सकता है. कमरे की एक दीवार को इस रंग से रंगें या फिर इस रंग का फर्नीचर ट्राई करें.
- मृदुला शर्मा
Link Copied