Close

बॉलीवुड के ये 11 स्टार्स शराब को छूते भी नहीं! (11 Bollywood Stars Who Say No To Alcohol)

फ़िल्म इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स अपनी ग्लैमरस लाइफ के लिए जाने जाते हैं लेकिन इन्हीं में से कुछ बड़े सितारे ऐसे भी हैं जो इस चकाचौंध के ग़ुलाम नहीं हैं और किसी भी तरह के नशे से वो रहते हैं दूर.


अक्षय कुमार अपनी फिटनेस के लिए मशहूर हैं लेकिन उनकी फिटनेस का एक बड़ा कारण यह भी है कि वो किसी भी तरह का नशा नहीं करते. वो ना तो लेटनाइट पार्टीज़ करते हैं और ना ही शराब पीते हैं. उनका फिक्स नियम है जल्दी सोने व उठने का.

akshay kumar

अमिताभ बच्चन ने भले ही फ़िल्म शराबी की है जिसमें वो शराब की लत में डूबे नज़र आए हैं लेकिन रियल लाइफ में वो शराब से दूर ही रहते हैं. शायद यही उनकी चुस्ती फुर्ती का राज़ है.

amitabh bachchan

दीपिका पादुकोण बेहद हसीन हैं और सबसे फिट स्टार्स में से भी एक हैं लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि वो भी शराब नहीं पीतीं.

deepika padukone

जॉन अब्राहम की हॉट बॉडी का हर कोई क़ायल है. उनकी फिटनेस का अलग ही लेंवल है और उसकी बड़ी वजह यह है कि वो रहते हैं नशे से दूर.

john abraham

परिणीती चोपड़ा ने बड़ी मेहनत करके वज़न कम किया है और फिटनेस का महत्व उनसे ज़्यादा कौन जान सकता है. यही वजह है कि वो शराब से दूर रहती हैं.

parineeti chopra

सोनू सूद की फिटनेस और सेक्सी बॉडी भी किसी से छिपी नहीं है और इसकी एक बड़ी वजह है कि वो शराब को हाथ भी नहीं लगाते.

sonu sood

सोनाक्षी सिन्हा ना सिर्फ़ खुद शराब से दूर रहती हैं बल्कि वो अपने फ़ैंस को भी यही सलाह देती हैं और वो सबके सामने कई बार शराब के नुक़सान की बात करके जागरुक करती रहती हैं. सोनाक्षी पहले काफ़ी मोटी हुआ करती थीं लेकिन हेल्दी डायट व कसरत से काफ़ी वज़न कम किया उन्होंने. यही वजह है कि वो शराब से भी दूरी बनाए रखती हैं.

sonakshi sinha

सिद्धार्थ मल्होत्रा की उम्र के नौजवान शराब को मना नहीं करते लेकिन सिड उन यंग स्टार्स में से हैं जो हेल्थ और फिटनेस को महत्व देते हैं और इसी वजह से वो नशे के आदी नहीं हैं.

sidharth malhotra

बिपाशा बसु जितनी बोल्ड और सेक्सी हैं उतनी ही फिट भी. अपनी फिटनेस को बनाए रखने के लिए वो शराब से दूर रहती हैं. यही नहीं वो दूसरों को भी प्रेरित करती हैं हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए.

bipasha basu

अभिषेक बच्चन भी अपने पिता के पदचिह्न पे चलते हुए शराब से दूर ही रहते हैं और वो हेल्दी चीज़ों पे ध्यान केंद्रित करते हैं.

abhishek bachchan

शिल्पा शेट्टी की स्लिम फिगर ही नहीं उनको फिटनेस का भी हर कोई क़ायल है. वो हेल्दी लाइफस्टाइल को तवज्जो देती हैं. योगा करती हैं, डायट का ख़्याल रखतीं हैं इसलिए शराब से दूर रहती हैं.

silpa shetty

यह भी पढ़ें: संजय दत्त-माधुरी दीक्षित: जुनून की हद तक था दोनों में प्यार, फिर क्यों सबसे बुरे दौर में छोड़ दिया साथ? (The Untold Love Story: Sanjay Dutt And Madhuri Dixit)

Share this article