फ़िल्म और टीवी इंडस्ट्री से बुरी खबर आ रही है. हिंदी और मराठी फिल्मों के दिग्गज एक्टर अच्युत पोतदार (Achyut Potdar) अब हमारे बीच नहीं रहे. 91 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है. उन्होंने ठाणे के जुपिटर अस्पताल में अंतिम सांस ली. अच्युत पोतदार ने 125 से ज्यादा फिल्मों और कई टीवी शोज में बेहतरीन भूमिकाएं निभाई हैं. ‘3 इडियट्स’ में प्रोफेसर की भूमिका से वे घर-घर में मशहूर हुए. उनका 'अरे भाई, कहना क्या चाहते हो!' मीम सोशल मीडिया में हमेशा ही वायरल रहता है.

अच्युत पोतदार को उम्र से संबंधित स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं, जिसकी वजह से उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था. लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका. 18 अगस्त को उनका निधन हो गया.

अच्युत पोतदार के निधन की खबर सामने आते ही एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में शोक पसर गया है. उनके फैंस और बॉलीवुड सेलिब्रिटी. सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले अच्युत पोतदार ने भारतीय सेना और इंडियन ऑयल कंपनी में काम किया. लेकिन एक्टिंग के प्रति उनकी चाहत उन्हें बॉलीवुड में खींच लाई. इसके बाद 125 से ज्यादा फिल्मों में उन्होंने शानदार भूमिकाएं निभाईं. एक्टर ने पिछले कुछ सालों में हिंदी के अलावा, मराठी इंडस्ट्री में भी अपनी खास पहचान बनाई थी. अपने लंबे करियर में अच्युत पोतदार को ‘आक्रोश’, ‘अर्ध सत्य’, ‘तेजाब’, ‘परिंदा’, ‘राजू बन गया जेंटलमैन’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘परिणीता’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, 'दबंग' और ‘वास्तव’ जैसी फिल्मों में उनके किरदार आज भी याद किया जाता है.

2009 में रिलीज हुई आमिर खान स्टारर ‘3 इडियट्स’ में पोतदार ने प्रोफेसर का रोल निभाया था. फिल्म में उनका डायलॉग 'अरे आखिर कहना क्या चाहते हो?' इतना पॉपुलर हुआ कि आज भी सोशल मीडिया पर इस डायलॉग को मीम्स के रूप में खूब शेयर किया जाता है.