मेहंदी सुहाग की निशानी मानी जाती है, इसलिए करवा चौथ पर सुहागिन महिलाएं अपने हाथों पर अपने सजना के नाम की मेहंदी लगाती हैं. पर इस बात को लेकर वे कंफ्यूज रहती हैं कि कौन-सा डिज़ाइन उनके हाथों पर अच्छा लगेगा. अब कंफ्यूज होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपके करवा चौथ को स्पेशल बनाने के लिए लाएं है मेहंदी के 51 बेहतरीन डिजाइन्स. इन डिजाइन्स को अपने हाथों पर रचाएं और बनायें अपने करवा चौथ को यादगार-
Link Copied