Link Copied
66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारः अंधाधुन बेस्ट फिल्म, विकी और आयुष्मान बेस्ट एक्टर (66th National Film Awards: Vicky Kaushal and Ayushmann Khurrana were named Best Actors)
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हो चुकी है, यह इवेंट शास्त्री भवन के फर्स्ट फ्लोर के PIB कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया. आपको बता दें कि हर साल नेशनल अवार्ड की घोषणा अप्रैल में की जाती है और प्रेजेंटेशन मई में होता है, लेकिन इस साल लोकसभा चुनाव के कारण घोषणा में देरी है. इस साल अंधाधुन को बेस्ट फिल्म, बधाई हो को बेस्ट एंटरटेंमेंट फिल्म, एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी को फिल्म बधाई हो के लिए बेस्ट सर्पोटिंग एक्ट्रेस, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक को बेस्ट ऑडियोग्राफी का अवार्ड मिला.
वहीं बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड अरिजीत सिंह को पद्मावत के लिए, पैडमैन को सामाजिक मुद्दे पर बेस्ट फिल्म, आयुष्मान खुराना व विकी कौशल को अंधाधुन व उरी के लिए बेस्ट एक्टर, आदित्य धर को उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड मिला.
आपको याद दिला दें कि पिछले साल श्रीदेवी को फिल्म 'मॉम' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था. वहीं बंगाली फिल्म 'नगर कीर्तन' में ट्रांसजेंडर का रोल निभाने के लिए रिद्धी सेन ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता था. इससे पहले सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय 65 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार वितरण समारोह में हिस्सा नहीं लेने वाले 50 से अधिक विजेताओं को डाक के जरिये प्रशस्ति पत्र, मेडल और चेक भेजने पर विचार कर रहा था.
ये भी पढ़ेंः नो मेकअप लुक के लिए बुरी तरह ट्रोल हुईं हिना खान, यूजर्स ने कहा काली व बूढी (Internet Users Mock Hina Khan’s Latest Airport Look; Criticize Her For Looking ‘Dark And Old’ Without Make-Up)