Close

#Mumbai Rain भारी बारिश में फंसे गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जी, लोगों को सुरक्षित रहने के लिए कहा, मदद करने वालों की तारीफ़ भी की… (Gurmeet Choudhary-Debina Bonnerjee got stuck in heavy rain, asked people to stay safe, also praised those who helped…)

देशभर के साथ-साथ मुंबई में भी मूसलाधार बारिश हो रही है. हर तरफ़ पानी ही पानी. इस बरसात का शिकार हो रहा है जनजीवन... ऐसे में एक्टर गुरमीत चौधरी अपनी पत्नी देबिना के साथ शूट पर जा रहे थे. लेकिन तेज बारिश की वजह से वे रास्ते में फंसे हुए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करके अपनी समस्या को बताया. साथ ही मुंबई के लोगों के मदद करने की भावना की भी तारीफ़ की. इसीलिए हम इस शहर को प्यार करते हैं. हर कोई एक दूसरे की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहता है, फिर चाहे मूसलाधार बारिश ही क्यों न हो रही हो. गुरमीत और देबिना दोनों ही बेहद प्यारे लग रहे थे.

गुरमीत चौधरी कहते हैं-

अभी हम लोग शूट पर जा रहे हैं और बहुत बहुत ज़्यादा पानी भर गया है. रोड पर काफ़ी टाइम से पानी जमा है. कुछ लोग हेल्प करने के लिए आ चुके हैं यहां पर. थैंक्यू... थैंक्यू... थैंक्यू... ये यहां पर खड़े होकर‌ लोगों की मदद कर रहे हैं.

हम लोग, मैं और देबिना साथ हैं.. देबिना ज़्यादा डरा रही है. (देबिना ने कार में ही चेहरे पर फेस पैक लगा‌ रखा है). बहुत तेज बारिश हो रही है... समझ नहीं आ रहा क्या करें?..

यह भी पढ़ें: मथुरा में बेटियों संग कृष्ण भक्ति में लीन हुए देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी, देखें ख़ूबसूरत तस्वीरें… (Debina Banerjee and Gurmeet Choudhary immersed themselves in Krishna Bhakti with their daughters in Mathura, see beautiful pictures)

फैंस ने भी गुरमीत चौधरी के इस पोस्ट पर जमकर कमेंट्स किए और उन्हें सुरक्षित रहने के लिए आगाह भी किया.

गुरमीत चौधरी ने मुंबई की बारिश को लेकर चिंतित होने के साथ इस शहर के लोगों की सहायता करने की भावना की सराहना करते हुए कहा-

"सिर्फ़ मुंबई में- तेज़ बारिश में फंसे हुए, गाड़ियां इधर-उधर तैर रही हैं, फिर भी सड़क पर लोग एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं. इसीलिए हम इस शहर से प्यार करते हैं 🌧️❤️ सभी सुरक्षित रहें 🙏

सच, मुंबई शहर हमेशा ही अपने प्यार, सहायता, ग्लैमर, बिज़नेस, इतिहास के लिए सुर्ख़ियों में रहा है. प्राकृतिक आपदाएं, दुर्घटनाएं, आतंकवादी अटैक्स, बम ब्लास्ट... न जाने क्या-क्या देखा है इस शहर ने, लेकिन इन सब के बावजूद हर बार फिर नए जोश से उठा और आगे बढ़ा है.. इस जज़्बे को सलाम!

यह भी पढ़ें: फिल्म समीक्षा: वॉर २- ऋतिक रोशन-एनटीआर जूनियर के हैरतअंगेज एक्शन… (Movie Review: War 2)

Courtesy: Social Media

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/