
अंकिता लोखंडे ने अपने जज़्बातों को कुछ अलग ही अंदाज़ में बयां किया है. आज उन्होंने अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर ग्रीन साड़ी में पूरे साजो-श्रृंगार में सजी-धजी प्यारी सी बिंदिया के साथ अपनी कई तस्वीरों को साझा किया.

हर फोटो में उनकी अदा गज़ब ढा रही है. उस पर उनका कहना कि वह समय से बंधी नहीं है... वह पूर्वजों की प्रतिध्वनी है. मांओं की प्रार्थना है, और आने वाली बेटियों का वादा है...

एक तरह से वह नारी की गरिमा को परिभाषित कर रही थीं.
अपने इस सार्थक पोस्ट के साथ उन्होंने आरजे वशिष्ठ की प्रभावशाली आवाज़ में बिंदी की व्याख्या भी क्या ख़ूब कही है-

तुझपे बिंदी आज कुछ ज़्यादा ही जंच रही थी
पूरे ज़माने की नज़र से भले ही तू बच रही थी, पर हमारी नज़र बस वहीं पर अटक रही थी. किसी ने सही कहा है कि
बिंदी सब कुछ अटका सकती है
किसी की बात भी और
किसी की जज़्बात भी...
तेरी बिंदिया रे...

वशिष्ठ जी के बिंदी को लेकर इस कथन के बाद बैकग्राउंड में अमिताभ बच्चन-जया की फिल्म ‘अभिमान’ का गाना तेरी बिंदिया रे हाय रे हाय... समां को और भी रंगीन बना रहा था.

अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर हरे रंग की साड़ी में कई आकर्षक तस्वीरें भी मनभावन संगीत के साथ भी पोस्ट की हैं.

किसी फोटो में चलते-चलते यूं ही कोई मिल गया था... के गीत की गूंज माहौल को रोमानी बना रही है. तो कहीं बाबूजी धीरे चलना प्यार में ज़रा संभलना... उनकी शरारत को बयां कर रही है, तभी तो फैंस ने मधुबाला तक की संज्ञा उन्हें दे दी.

अंकिता की पति विक्की जैन के साथ की रोमांटिक पोज़ और धुन बावरी पिया की... मदहोश कर रही है.

इन दिनों हर तरफ़ गणपति बप्पा मोरया... गुंजायमान है. गणेशोत्सव की धूम चारों तरफ़ फैली हुई है. अंकिता लोखंडे भी अपने को-स्टार के यहां गणेश दर्शन कर बप्पा के आशीर्वाद ले रही हैं. सुंदर पहनावे के साथ वे कभी अर्जुन बिजलानी के यहां, तो कभी रश्मि देसाई के यहां दिख रही हैं.

‘लाफ्टर शेफ्स’ शो में उनकी कृष्णा अर्जुन के साथ कहीं मां बनने वाला मज़ाक भी काफ़ी सुर्ख़िया बटोर रही थी. बाद में पति विक्की जैन ने इस कंफ्यूजन को दूर किया. लेकिन बकौल अंकिता के वे जल्द ही गुड न्यूज़ देने वाली हैं, पर कब..? यह तो आने वाला व़क्त ही बताएगा. फ़िलहाल अंकिता लोखंडे के मदमस्त पैहरन का दीदार करते हैं.

फैंस ने भी अंकिता की जानलेवा अदाओं पर लव और फायर इमोजी के साथ तारीफ़ करते हुए ढेर सारी प्रतिक्रियाएं दीं.



फोटो सौजन्यः इंस्टाग्राम