शिवलेख की अचानक हुई मौत से उनके फैंस सहित टीवी इंडस्ट्री के कलाकार भी सदमे में हैं. केशरी नंदन सीरियल में काम कर रही टीवी एक्ट्रेस अस्था चौधरी ने शिवलेख सिंह की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि ज़िंदगी बहुत अनफेयर है. मैं अभी भी सदमे में हूं. शिवलेख बहुत जल्दी चला गया RIP.
पुलिस के अनुसार, शिवलेख और उनका परिवार बिलासपुर से रायपुर जा रहा है, जब उनकी कार की ट्रक के साथ टक्कर हुई. शिवलेख सिंह की मां लेखा सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस टक्कर मारनेवाले ट्रक ड्राइवर की तलाश कर रही है.
शिवलेख सिंह के फैमिली फ्रेंड धीरेन्द्र शर्मा ने बताया कि शिवलेख मीडिया इंटरव्यू के लिए रायपुर जा रहा है. शिवलेख मूलतः छत्तीसगढ़ का निवासी है, लेकिन उसके माता-पिता पिछले 10 सालों से मुंबई में रह रहे थे. शिवलेख ने ससुराल सिमर का और संकटमोचक हनुमान जैसे कई सीरियल्स में काम किया था. शिवलेख ने बहुत से रियलिटी शोज़ में काम किया था.
ये भी पढ़ेंः #SareeTwitter: ट्विटर पर छाया साड़ी ट्रेंड, सोनम कपूर, प्रियंका गांधी, आयुष्मान खुराना सहित कई सेलेब्रिटीज़ ने शेयर किए पिक्स( #SareeTwitter Challenge: Fashionista Sonam Kapoor Jumps In, Nails The Challenge With A Before And After Twist)
Link Copied
