सामग्री: 
- 1 कप राजगिरा का आटा
 - 2 टेबलस्पून तेल
 - 1/3 कप शक्कर पाउडर
 - 3 टेबलस्पून दूध
 - आधा-आधा टीस्पून दालचीनी पाउडर और बेकिंग पाउडर
 - चुटकीभर सेंधा नमक
 - थोड़े-से स्लाइसेस में कटे हुए बादाम और पिस्ता
 
- अवन को प्रीहीट करें.
 - बाउल में तेल और शक्कर पाउडर को मिक्स करें.
 - इसमें राजगिरे का आटा, दालचीनी पाउडर, बेकिंग पाउडर, नमक और दूध डालकर गूंध लें.
 - छोटे-छोटे गोले बनाएं.
 - इनके ऊपर बादाम-पिस्ते के स्लाइस रखकर प्रीहीट अवन में 180 डिग्री से. पर 40-50 मिनट तक बेक करें.
 - अवन से निकालकर ठंडा होने दें.
 - एयरटाइट कंटेनर में सुरक्षित रखें.
 
            Link Copied
            
        
	