सामग्री: 
बास्केट के लिए: 
- 2 कप कच्चा आलू (कद्दूकस करके पानी निचोड़ा हुआ)
 - आधा कप कॉर्नफ्लोर
 - 2 टीस्पून तेल
 - 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
 
- आधा कप उबले हुए स्प्राउट्स, दही और इमली की चटनी स्वादानुसार, थोड़ा-थोड़ा चाट मसाला और बारीक़ सेव
 
- आलू में कॉर्नफ्लोर, हल्दी पाउडर और तेल मिलाएं.
 - नॉनस्टिक कप केक टिन में तेल लगाकर आलू वाला मिश्रण भरकर बास्केट का शेप दें.
 - अवन को 170 डिग्री सें. पर प्रीहीट करके इन बास्केट्स को 18-20 मिनट तक बेक कर लें.
 - सर्विंग के लिए बास्केट्स में स्प्राउट्स रखकर ऊपर-से दही और इमली की चटनी डालें.
 - चाट मसाला और बारीक़ सेव बुरककर सर्व करें.
 
            Link Copied
            
        
	