आज देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है. भाई बहन के स्नेह के इस पर्व पर आम से लेकर खास लोग पूरी तरह डूबे नज़र आ रहे हैं. बॉलीवुड सेलेब्स भी राखी का त्योहार दिल से सेलिब्रेट कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपने भाई और बहन के लिए खास पोस्ट शेयर कर रहे हैं.

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भी बहन के साथ राखी सेलिब्रेट किया है और फैंस के साथ इसकी झलक शेयर की है. एक्टर ने राखी (Raksha Bandhan 2025) पर अपनी बहन के साथ एक खास फोटो शेयर (Akshay Kumar Post) की है, और बहन के लिए स्पेशल पोस्ट भी शेयर (Akshay Kumar shares special post on rakhi) किया है, जिसे पढ़कर फैंस इमोशनल हो रहे हैं.

अक्षय कुमार ने बहन से राखी बंधवाते हुए एक तस्वीर (Akshay Kumar Instagram Post) शेयर की है, जिसमें उनकी बहन अल्का भाटिया (Akshay Kumar's sister Alka Bhatia) राखी बांधने के बाद एक्टर की आरती उतारती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने बेहद इमोशनल कैप्शन लिखा है. इस रक्षाबन्धन पोस्ट में एक्टर ने न सिर्फ अपनी बहन पर प्यार लुटाया है, बल्कि अपनी मां को भी याद किया है.

अक्षय कुमार ने लिखा, "आंखें बंद हैं, तो मां दिख रही है और आंखें खोल कर तेरी स्माइल. लव यू अल्का. हैप्पी राखी..." इस पोस्ट में अक्षय कुमार का बहन के लिए अटूट प्यार देखकर फैंस भी इमोशनल हो रहे हैं और कमेंट सेक्शन में उन पर प्यार लुटा रहे हैं. उनकी ये पोस्ट शेयर करते ही वायरल हो रही है और यूजर्स का दिल छू रही है.
