अनुष्का और विराट ने हाल ही में यह ख़ुशख़बरी सबसे शेयर की थी कि अब वो दो से तीन होने जा रहे हैं और उसके बाद बहाइयों का सिलसिला शुरू हो गया.
इस बीच रविवार को अनुष्का ने एक बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है जिसमें वो अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती नज़र आई.
अनुष्का ने एक खूबसूरत कैप्शन भी शेयर किया है, उन्होंने लिखा है कि अपने भीतर नव जीवन की रचना से अधिक कुछ भी वास्तविक और विनीत नाहीं हो सकता. जब यह आपके नियंत्रण में नहीं तो और क्या?
बस फिर क्या था करीना कपूर, मौनी से लेकर ज़रीन खान तक ने कमेंट भेजने शुरू कर दिए. लेकिन सबसे प्यारा कमेंट था विराट का. विराट ने लिखा- मेरी सारी दुनिया एक फ्रेम में ❤️
अनुष्का वाइट शर्ट में बेहद प्यारी लग रही हैं और उनके चेहरे व समाइल में भी एक अलग ही ग्लो नज़र आ रहा है.