Close

आलिया भट्ट के बाद, अब नीतू कपूर ने ख़रीदा 17.8 करोड़ रुपए की क़ीमत का लग्जरी अपार्टमेंट (After Alia Bhatt, Neetu Kapoor buys luxury apartment worth Rs 17.8 crore in Mumbai)

सूत्रों से मिली खबर के अनुसार ऐसा सुनने में आ रहा है कि एक्ट्रेस नीतू कपूर ने अपने लिए मुंबई में 4 बीएचके वाला आलीशान अपार्टमेंट ख़रीदा है, जिसकी क़ीमत 17.4 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इससे पहले नीतू कपूर की बहू आलिया भट्ट ने भी अपने लिए कुछ हफ्ते पहले 37 करोड़ रुपये का लग्ज़ीरियस अपार्टमेंट ख़रीदा था.

ईटी टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इंडस्ट्री की वेटरन एक्ट्रेस और रणबीर कपूर की मम्मी नीतू कपूर ने अपने लिए बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एक 4BHK वाला लग्ज़ीरियस अपार्टमेंट खरीदा है जिसकी कीमत 17.4 करोड़ रुपए है. पिछले महीने ही एक्ट्रेस की बहू आलिया भट्ट ने मुंबई के पाली हिल में अपने लिए नया घर ख़रीदा है, जिसकी कीमत 37 करोड़ रूपये है.

इतना ही नहीं आलिया ने अपनी बहन शाहीन को भी दो फ्लैट गिफ्ट में दिए हैं. और अब नीतू कपूर ने भी अपने लिए आलिशान घर ख़रीदा. नीतू कपूर का ये नया घर मुंबई के बांद्रा-कुर्ला काम्प्लेक्स के सोफिटेल होटल के ऑपोजिट है. 

रिपोर्ट्स के अनुसार नीतू कपूर और सेलर केवल कृष्ण नोहरिया के बीच ट्रांज़ैक्शन तो 10 मई को ही रेजिस्टर्ड हो गई थी. इन दस्तावेज़ों को IndexTap.com द्वारा एक्सेस किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक नीतू कपूर ने 1.04 करोड़ रुपए की स्टैंप ड्यूटी की पेमेंट की है और उनके नए घर का 3387 वर्ग फुट है, जिसमें  तीन पार्किंग एरिया है.

जानकारी के मुताबिक आलिया और रणबीर कपूर भी अपने नए घर कृष्णा राज बंग्लो के कंस्ट्रक्शन को देख रहे हैं. कपल के सपनों का नया नया घर आठ मंजिला का बन रहा है.

Share this article