दूरदर्शन पर 'रामायण' और 'महाभारत' के प्रसारण को दर्शकों ने बहुत किया. 'रामायण' और 'महाभारत' के प्रसारण ने दूरदर्शन को नंबर वन चैनल बना दिया है. दूरदर्शन की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए बाकी चैनलों ने भी पौराणिक सीरियल दिखाने शुरू कर दिए हैं. इसके साथ ही अन्य चैनल्स ने अपने पुराने पॉप्युलर टीवी सीरियल्स फिर से दिखाने का फैसला कर लिया है. लॉकडाउन के चलते किसी भी सीरियल की शूटिंग नहीं हो पा रही है, ऐसे में पुराने हिट टीवी शो एक बार फिर टीवी पर दिखाए जाने लगे हैं. एकता कपूर ने तो अपनी वेब सीरीज़ को भी टीवी पर दिखाना शुरू कर दिया है. दूरदर्शन पर 'रामायण' और 'महाभारत' के प्रसारण की अपार सफलता के बाद अब हम पांच, खिचड़ी, ऑफिस ऑफिस, सीआईडी, बालिका वधू, आहट, सारा भाई VS साराभाई लोकप्रिय सीरियल्स भी शुरू हो गए हैं.
'रामायण' और 'महाभारत' के बाद टीवी पर फिर शुरू हुआ पुराने सीरियल्स का दौर
दूरदर्शन पर 'रामायण' और 'महाभारत' के प्रसारण की अपार सफलता के बाद अब टीवी फिर से पुराने सीरियल्स का दौर शुरू हो गया है. देखिए किस चैनल पर होगा कौन-से टीवी शो का प्रसारण:
1) हम पांच : ज़ी टीवी
प्रसारण का समय: रोज़ाना दोपहर 12 बजे
2) खिचड़ी : स्टार भारत
प्रसारण का समय: सुबह 11 बजे
3) ऑफिस-ऑफिस : सब टीवी
प्रसारण का समय: सोम- शुक्र, शाम 6 बजे और रात 10 बजे
4) सारा भाई VS साराभाई : स्टार भारत
प्रसारण का समय : सोम-शुक्र, सुबह 10 बजे
5) बालिका वधू : कलर्स
प्रसारण का समय : सोम- शुक्र, शाम 6 बजे
6) आहट : सोनी टीवी
प्रसारण का समय : शुक्र, रात 12 बजे
टीवी पर दिखाए जाने वाले इन सीरियल्स में से आपको कौन-सा टीवी शो सबसे ज़्यादा पसंद है, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.