बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणवीर सिंह अपनी अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के प्रमोशन के लिए कोलकाता पहुंचे हुए हैं. इस फिल्म में बंगाली लड़की का रोल निभाने वाली आलिया ने अपने फैंस को बंगला भाषा में इम्प्रेस करने की कोशिश की, लेकिन इवेंट के बीच में अपनी लाइनें भूल गईं.
फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के प्रमोशन के लिए कोलकाता पहुंची हुई आलिया भट्ट ने इवेंट का एक वीडियो और परदे के पीछे तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि आलिया भट्ट सोफे पर बैठी हुई हैं और टेबलेट में देखते हुए अपनी अपनी लाइन्स की रिहर्सल कर रही हैं.
वीडियो में फिर उस इवेंट की झलक दिखती हैं जहां आलिया ने बंगला में बोलना शुरू किया, लेकिन बीच में बोलते-बोलते रुक जाती है और कहती है, “मैं अपनी लाइनें भूल गई, मैंने रिहर्सल किया था.”
उस पल आलिया को सपोर्ट करते करते हुए रणवीर बड़े मज़ाकिया अंदाज़ में बोलते हैं- सो क्यूट यार. तू होम वर्क करके आई थी, एग्जाम के टाइम पर भूल गई.
रणवीर की बात सुनकर आलिया दोबारा से अपनी लाइन्स शुरू करती हैं और ऑडियंस के साथ इंट्रैक्ट करती हैं.
इंस्टाग्राम पर तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने कैप्शन में लिखा- 'रॉकी और रानी की कोलकाता की कहानी. बस 3 दिन और!! रॉकी और रानी की प्रेम कहानी इस फ्राइडे से सिनेमाघरों में.'
इवेंट में पहुंची आलिया भट्ट पिंक और रेड साड़ी के साथ झुमका पहने हुए बहुत प्रीटी लग रही थीं. जबकि रणवीर सिंह वाइट शर्ट और ब्लैक पैंट पहने हुए इनफॉर्मल लुक में दिखाई दे रहे थे.