फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी' में अपने शानदार परफॉरमेंस के लिए आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. इस अवार्ड को जीतने के बाद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट तस्वीरें और साथ में दिल को छू लेने वाला नोट लिखा है. इस नोट में एक्ट्रेस ने पूरी जर्नी के दौरान फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ-साथ अपने परिवार को भी धन्यवाद दिया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में अपनी शानदार परफॉरमेंस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस की ट्रॉफी मिली.
इस ट्रॉफी को जीतने के बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर ट्रॉफी के साथ अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कीं हैं. साथ में दिल को छू लेने वाला नोट लिखा है.
फैंस के साथ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा- जिस दिन गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग का आखिरी दिन था, उस दिन हमने बड़े भारी मन और कंपकंपाते हाथों से एक दूसरे से विदा ली.
मुझे याद है मैंने अपनी शानदार टीम से कहा था- शूटिंग खत्म होने से कोई फर्क नहीं पड़ता. लेकिन संजय सर के साथ सिर्फ फिल्म की शूटिंग का अनुभव है किया, बल्कि उनके गाइडेंस, उनके साथ बहुत कुछ सीखा.- यही मेरा ब्लॉकबस्टर है. संजय सर! मुझ पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद! मैं हमेशा आपकी कर्जदार रहूंगी!
नोट में आलिया ने अपने पति और एक्टर रणबीर कपूर और बेटी राहा के साथ-साथ अपने फैंस को धन्यवाद कहा है.
इसके अलावा आलिया ने अपनी पूरी टीम. मम्मी, पापा, तन्ना, सासु माँ के प्रति आभार व्यक्त किया. साथ ही दिवंगत ससुरजी को भी याद किया.