Close

मेट गाला में साड़ी पहन पहुंचीं आलिया भट्ट, भारतीय संस्कृति में लिपटी ड्रीमी लुक में गॉर्जियस लगीं एक्ट्रेस, बोलीं- साड़ी से ज़्यादा टाइमलेस कुछ भी नहीं (Alia Bhatt rocks saree look in Met Gala 2024, Internet Smitten By Alia’s Indian attire)

दुनिया के सबसे बड़े मेगा फैशन इवेंट मेट गाला (Met Gala 2024) का आगाज हो चुका है. न्यूयॉर्क सिटी के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित मेट गाला इवेंट में न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर के बड़े-बड़े सेलेब्स पहुंच चुके हैं. मेट गाला 2024 की थीम 'गार्डन ऑफ टाइम: एन ऑड टू आर्ट एंड एटरनिटी है. इवेंट के पहले दिन आलिया भट्ट (Alia Bhatt) सब्यसाची (Sabyasachi) की साड़ी पहनकर पहुंची थीं और वो इंडियन अटायर में इतनी स्टनिंग लग रही थीं कि हर तरफ उनके लुक की ही चर्चा हो रही है.

'गार्डन ऑफ टाइम' थीम को फॉलो करते हुए आलिया विदेशी जमीन पर देसी लुक में (Alia Bhatt's Desi Look in Met Gala 2024) पहुंचीं. सब्यसाची द्वारा डिजाइन की गई साड़ी में आलिया का लुक (Alia Bhatt in Saree look) लोगों को बेहद पसंद आ रहा है और हर जगह उनके इस देसी लुक की तारीफ हो रही है. 

सब्यसाची की इस साड़ी में 23 फुट लॉन्ग अटैच्ड ट्रेल और स्पार्कलिंग डिटेलिंग ने इस साड़ी को काफी ड्रामाटिक टच दे दिया है. मेसी हेयर बन, स्टनिंग हेयर एक्सेसरीज और चेहरे पर प्यारी सी स्माइल के साथ आलिया इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनका ये लुक फिलहाल सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और हर कोई उनके इस लुक पर फिदा हो रहा है. खासकर आलिया ने साड़ी पहनकर जिस तरह विदेश में भारतीय संस्कृति को प्रमोट किया है और भारतीय साड़ी को ग्लोबल लेवल पर पॉपुलर कर दिया है, वो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है.  

आलिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और साड़ी की इंटरेस्टिंग डिटेल्स भी शेयर की है. उन्होंने बताया कि उनकी इस साड़ी को बनाने में 1965 घंटे लगे हैं और कुल 163 कारीगरों ने मिलकर काम किया है. ये सारी 1920 की फ्रिंज स्टाइल की साड़ी है, जिसमें प्रेशियस स्टोन्स, मनके और फ्रिंजेस लगाए गए हैं.

मेट गाला प्लेटफार्म पर आलिया ने बातचीत में कहा, "मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं. मैं  बहुत उत्साहित हूं. महीनों की तैयारी, ढेर सारी बातचीत और सब कुछ इसी एक पल में तैयार हो जाता है. यह सब बहुत खास है. यह मेट में मेरा दूसरा मौका है, लेकिन साड़ी पहनने का यह मेरा पहला मौका है." 

इंटरनेट पर आलिया के लुक के खूब चर्चा हो रही है. इंटरनेशनल रेड कार्पेट पर आलिया का भारत की शान बनकर जाना और यहां के ट्रेडिशन को दर्शाना फैंस को पसंद आ रहा है. ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और उन पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

NEW YORK, NEW YORK - MAY 06: Alia Bhatt attends The 2024 Met Gala Celebrating "Sleeping Beauties: Reawakening Fashion" at The Metropolitan Museum of Art on May 06, 2024 in New York City. (Photo by Kevin Mazur/MG24/Getty Images for The Met Museum/Vogue)

Share this article