सोनम कपूर अक्सर ट्रोल होती हैं और इसकी कई वजहें हैं. सोनम सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं, वो विवादित बातें और बयान भी देती हैं और जबसे सुशांत केस सामने आया है वो लगातार स्टार किड होने का घमंड दिखा रही थीं. यही नहीं हाल ही में जब जया बच्चन ने थाली में छेद वाला बयान दिया है तबसे वो ट्रोल ज़्यादा हो रही हैं क्योंकि उन्होंने जया का समर्थन करते हुए कहा कि मैं बड़ी होकर आपकी तरह बनना चाहती हूं.
बस फिर क्या था वो लोगों के निशाने पर आ गई और लोग ट्रोल करने लगे उन्हें. किसी ने कहा कि तुम कभी बड़ी नहीं होगी, तो किसी ने उनके टैलेंट पर सवाल उठाया. दरअसल सबको शिकायत इस बात की है कि सोनम जैसे स्टार्स सही मुद्दों पर चुप रहते हैं. सुशांत को न्याय दिलाने की मुहिम में वो आगे नहीं आते लेकिन जब इंडस्ट्री में नशेबाज़ों की बात होती है तो वो नशे का समर्थन करते हैं और ग़लत स्टैंड लेते हैं.
यही वजह है कि अब देश में ही नहीं विदेशी भी उन्हें निशाने पर लेने लगे हैं और हाल ही की घटना में एक अमेरिकन इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर ने सोनम को ही नहीं उनके पति पर भी निशाना साधा है. इस महिला ने लिखा है कि आप नारीवाद का दिखावा करती हैं और पितृसत्ता फ़ेक बातें कहती हैं. अपने पिता के बिना आप कुछ भी नहीं. आपको तो यह भी नहीं पता कि एक्टिंग कैसे करते हैं, आपको एक्टिंग तक नहीं आती, आप नेपोटिज़्म का असली प्रोडक्ट हो और अब इस बात का एहसास भारत में लोगों को और भारतीय समाज को हो गया है. मैं जानती हूं कि आप यह सब नहीं पढ़ेंगे लेकिन आपको खुद पर शर्म आनी चाहिए.
यही नहीं वो महिला रुकी नहीं और आगे उन्होंने सोनम के पति आनंद आहूजा पर निशाना साधा और लिखा कि आपको क्या लगता है कि आपके पति बहुत हॉट हैं, ज़रा गौर से देखिए वो बेहद बदसूरत हैं.
सोनम ने इस मैसेज पर ना सिर्फ़ रिएक्ट किया बल्कि अपनी इंस्टा स्टोरी पर इसके स्क्रीन शॉट शेयर भी किया. सोनम ने लिखा कि यह अमेरिकन लड़की इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर है और ऐसी घटिया बातें कर रही है. क्या लोगों का दिमाग़ ऐसे काम करता है. इस तरह की बातें दर्दनाक हैं और खुद इन्हें भी इस तरह की नफ़रतभरी बातों से नुक़सान हो सकता है. ऐसे लोगों का बस एक ही मक़सद होता है, वो है- अटेंशन पाना!
बहरहाल बाद में इस अमेरिकन लड़की ने कहा कि उसका इंस्टा हैक हो गया था, लेकिन सच क्या है यह तो सभी जानते हैं.