अमृता राव और आरजे अनमोल हाल ही में पैरेंट्स बने हैं और जिस वक़्त उन्होंने पैरेंट्स बनने की खबर दो थी तभी फैंस से भी सुझाव मांगा था कि बेटे का नाम क्या रखा जाए!
तो अब अनमोल ने अपने बेटे की पहली झलक सोशल मीडिया पर शेयर कर उसके नाम का भी खुलासा किया है. अनमोल की इसी पोस्ट को अमृता ने भी इंस्टा पर रिपोस्ट किया है. पोस्ट का कैप्शन है- हेलो वर्ल्ड... हमारे बेटे ‘वीर’ से मिलिए!
साथ ही अमृता ने वीर के लिए सबका आशीर्वाद भी मांगा है.
इस पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस के बधाई के संदेश भी आ रहे हैं और इस तस्वीर में वीर का नन्हा हाथ अनमोल और अमृता ने थाम रखा है.
Link Copied