Close

अमृता राव और आरजे अनमोल ने बेटे की पहली झलक शेयर की, रखा है यह प्यारा-सा नाम! (Amrita Rao And RJ Anmol Share First Picture Of Newborn Baby; Reveal His Name)

अमृता राव और आरजे अनमोल हाल ही में पैरेंट्स बने हैं और जिस वक़्त उन्होंने पैरेंट्स बनने की खबर दो थी तभी फैंस से भी सुझाव मांगा था कि बेटे का नाम क्या रखा जाए!

तो अब अनमोल ने अपने बेटे की पहली झलक सोशल मीडिया पर शेयर कर उसके नाम का भी खुलासा किया है. अनमोल की इसी पोस्ट को अमृता ने भी इंस्टा पर रिपोस्ट किया है. पोस्ट का कैप्शन है- हेलो वर्ल्ड... हमारे बेटे ‘वीर’ से मिलिए!

साथ ही अमृता ने वीर के लिए सबका आशीर्वाद भी मांगा है.

Amrita Rao And RJ Anmol

इस पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस के बधाई के संदेश भी आ रहे हैं और इस तस्वीर में वीर का नन्हा हाथ अनमोल और अमृता ने थाम रखा है.

Amrita Rao And RJ Anmol

यह भी पढ़ें: नेपोटिज़्म पर अभिषेक बच्चन: पापा ने मेरे लिए कोई फिल्म नहीं बनाई, अगर दर्शकों को पहली फिल्म में आपमें दम नहीं दिखता, तो आपको अगला जॉब तक नहीं मिलता! (Abhishek Bachchan On Nepotism: Papa Never Made Film For Me, I Produced 

Share this article