Close

शादी के लिए अनन्या पांडे ने रखी है ऐसी शर्त, कि जानकर हैरान हो जाएंगे आप (Ananya Pandey Has Put Such A Condition For Marriage That You Will Be Surprised To Know)

साउथ स्टार विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म 'लाइगर' को लेकर अनन्या पांडे जबरदस्त सुर्खियों में है. वैसे अनन्या ने जब से इंडस्ट्री में कदम रखा है, किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में बनी ही रहती हैं. फिर चाहे फिल्मों को लेकर हो, अपने पहनावे को लेकर हो, या फिर अपने किसी बयान को लेकर ही क्यों ना हो. इसी कड़ी में अनन्या से जब शादी को लेकर सवाल किया गया तो, उन्होंने अपनी शादी को लेकर कुछ ऐसी शर्त रख दी, जिसे जानकर आपको हंसी भी आएगी और आप काफी हैरान भी हो जाएंगे. तो आइए जानते हैं कि वो आखिर किस शर्त पर करेंगी अपनी शादी.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

कुछ समय पहले ही अनन्या पांडे ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने कुछ ड्रीम का खुलासा किया था. दरअसल करीना कपूर खान के शो में अनन्या ने कई सारे खुलासे किए थे, जिसमें से एक ये भी था कि वो एक शर्त पर ही शादी करेंगी और अगर उनकी वो शर्त किसी वजह से पूरी नहीं हो पाती है, तो वो शादी नहीं करेंगी. इसके अलावा उन्होंने अपने फैशन सेंस को लेकर भी बात की थी.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जब करीना ने अनन्या से शादी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा था कि अगर मुझे अपनी शादी के लिए मनीष मल्होत्रा का लहंगा नहीं मिला तो मैं शादी नहीं करुंगी. तो वहीं अपने लुक के बारे में बात करते हुए अनन्या ने कहा था कि वो अपने फैशन को लेकर काफी ध्यान रखती हैं. वो हमेशा ऐसे कपड़ों को चुनती हैं जो कंफर्टेबल हो.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

कई बार सोशल मीडिया पर ड्रेसिंग सेंस को लेकर अनन्या ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुकी है. इस बात को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने कहा कि, "मुझे जो पसंद और सहज लगता है मैं पहनती हूं. मैं सबकुछ सीरियस नहीं लेती." बात करते हुए अनन्या ने आगे बताया कि, "मुझे फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के सारे कॉस्ट्यूम बहुत पसंद आते थे. हर कपड़े कूल लुक दे रहे थे और मैंने उन ड्रेसेज को खूब एन्जॉय किया."

ये भी पढ़ें: सलमान खान से लेकर दीपिका पादुकोण तक, जानिए एक विज्ञापन के लिए कितनी फीस वसूलते हैं ये सेलेब्स (From Salman Khan To Deepika Padukone, Know How Much These Celebs Charge For An Advertisement)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से अनन्या पांडे ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. आज के समय में अनन्या ने इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान ली है. वो अपने करियर पर पूरा फोकस कर रही हैं और बैक टू बैक फिल्में कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: शहनाज गिल की सालाना कमाई सुनकर होश उड़ जाएंगे आपके, इतने करोड़ की मालकिन हैं अदाकारा (You Will Be Blown Away After Hearing Shahnaz Gill’s Annual Earnings, The Actress Is The Owner Of So Many Crores)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

सोशल मीडिया पर भी अनन्या पांडे की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. 21 मिलियन से ज्यादा यूजर उन्हें फॉलो कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण एक एक्टर पर थीं इस कदर फिदा कि सोने से पहले करती थीं तस्वीर के साथ ये काम, सुनकर होगी हैरानी (Deepika Padukone Was So Impressed With An Actor That She Used To Do This Work With The Picture Before Sleeping, Would Be Surprised To Hear)

Share this article