Close

नाती वायु के 3rd बर्थडे पर अनिल कपूर ने लुटाया प्यार, अनसीन तस्वीरें शेयर करके सोनम कपूर के लाडले को किया बर्थडे विश, लिखा स्पेशल नोट (Anil Kapoor pens heartfelt note for grandson Vayu as he turns 3, shares adorable pictures) 

एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) साल 2022 में बेटे वायु आहूजा (Vayu Ahuja) की मां बनी थीं. आज यानी 20 अगस्त को उनका बेटा 3 (Sonam Kapoor's son Vayu turns 3) साल का हो गया है. नाती के बर्थडे के मौके पर नाना अनिल कपूर बेहद एक्साइटेड हैं और उन्होंने खास अंदाज में अपने नाती को बर्थडे विश (Happy Birthday Vayu) किया है.

अनिल कपूर (Anil Kapoor) जब से नाना बने हैं तब से वह वायु के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजारते हैं. जब वायु मुंबई में नहीं होते तो नाना अनिल कपूर उन्हें मिस भी करते हैं और सोशल मीडिया पर नाती के लिए पोस्ट भी शेयर करते हैं. ऐसे में आज जबकि उनका नाती तीन साल का हो गया है और बर्थडे सेलिब्रेट कर रहा है तो नाना अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल पोस्ट (Anil Kapoor wishes grand son happy birthday) शेयर किया है और नाती पर खूब सारा प्यार लुटाया है.

अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक के बाद कई सारी फोटोज भी शेयर की हैं, जिसमें किसी फोटो में वायु नानी-दादी के साथ खेलते दिख रहे हैं तो किसी फोटो में मम्मी सोनम कपूर और पापा आनंद आहूजा के साथ मस्ती करते नज़र आ रहे हैं. इन तस्वीरों के साथ अनिल कपूर ने कैप्शन में लम्बा सा नोट लिखकर अपने नाती पर प्यार भी लुटाया है.

अनिल कपूर ने लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो, वायु! जिस पल से आप हमारे जीवन में आए हैं, आपने हर दिल को खुशियों और प्यार से भर दिया है. सोनम, आनंद, नानी, दादी, दादा, रिया मासी, करण और अकी -जिस तरह से आप सब जानते हैं कि तुम्हारे आसपास होता हूं तो किस तरह मेरा मन गर्व से भर उठता है. वायु सचमुच भाग्यशाली है कि ऐसे विचारशील और प्यार करने वाले माता-पिता और परिवार से घिरे रहता है. जिस तरह से आप उसकी परवरिश कर रहे हैं, वो ज़िंदगी में बेहद मायने रखता है. आपको हमेशा इसी तरह प्यार, खुशियां और अनमोल यादें मिलती रहें. लव यू."

नाना अनिल कपूर का अपने नाती के प्रति ये प्यार लोगों को काफी पसंद आ रहा है. फैंस अनिल कपूर की इस पोस्ट को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट करके वायु को बर्थडे विश कर रहे हैं. फैंस को अब इंतज़ार है वायु के बर्थडे सेलिब्रेशन की एक झलक देखने का.

बता दें कि सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने साल 2018 को शादी की थी. इसके बाद बीते साल 20 अगस्त 2022 में सोनम कपूर ​(Sonam Kapoor) और आनंद आहूजा के घर बेटे ‘वायु’ (Vayu) का जन्म हुआ था. वायु कपूर और आहूजा फैमिली दोनों की आंखों का तारा है और दोनों फैमिलीज़ उन पर खूब सारा प्यार लुटाती है.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/