Close

त्योहारों पर पारंपरिक मराठी लुक में नज़र आती हैं अंकिता लोखंडे, पर लोग पूछते हैं सुशांत से जुड़े सवाल, बोले क्या छोड़ दिया इंसाफ की लड़ाई का साथ? (Ankita Lokhande Dresses Up As Maharashtrian Bride. The Internet Loves It)

चाहे गणेश चतुर्थी हो या नवरात्रि अंकिता लोखंडे अपने पारंपरिक मराठी लुक से सबके होश उड़ा देती हैं. उनका हर लुक वायरल हो जाता है और लोगों का उन्हें काफ़ी प्यार भी मिलता है. कोई उन्हें मेरी प्यारी मराठी मुलगी बोलता है तो कहता है बहुत प्यारी लगती हो. लेकिन अब भी काफ़ी यूज़र्स हैं जो उन्हें सुशांत से ही जोड़कर देखते हैं. इतना ही नहीं उन्हें ट्रोल भी करते हैं कि आप इतनी खुश क्यों हो!

लोग उनसे इंस्टाग्राम पर कमेंट करके पूछने लगते हैं कि क्या आप वाक़ई सुशांत से प्यार करती थीं, क्या आपने इंसाफ की लड़ाई छोड़ दी है... किसी ने कहा कि इनको जानता ही कौन है ये सिर्फ़ पब्लिसिटी के लिए सुशांत का नाम लेती थी, तो किसी ने कहा कि ये इतनी खुश रहती है इससे तोलगता नहीं ये सुशांत से प्यार भी करती थी.

हालाँकि ऐसे यूज़र्स को जवाब भी दे रहे हैं लोग कि अगर वो अपनी लाइफ़ में आगे बढ़ चुकी है और खुश है तो इसमें क्या बुरा है. सुशांत को इंसाफ दिलाना सिर्फ़ उसकी ज़िम्मेदारी नहीं है.

Ankita Lokhande

कई यूज़र्स यह भी मानते हैं कि अगर सुशांत अंकिता के साथ ही रहते तो आज ज़िंदा होते... लोग दरअसल सुशांत को लेकर इमोशनल होकर ही सोचते हैं इसलिए इस तरह के कमेंट्स करने लगते हैं.

Ankita Lokhande

बहरहाल बात करें उनके लुक की, तो नवरात्रि पर अंकिता ने एक फोटोशूट के लिए यह लुक अपनाया था जिसमें वो ग्रीन साड़ी में बेहद हसीन लग रही हैं. उन्होंने जूड़ा बांधकर गजरा लगाया है और ज्वेलरी भी ट्रेडिशनल मराठी ही है. पूरा लुक उनपर काफ़ी सूट कर रहा है और वो परफ़ेक्ट मराठी मुलगी लग रही हैं.

Ankita Lokhande
Ankita Lokhande
Ankita Lokhande
Ankita Lokhande
Ankita Lokhande
Ankita Lokhande

इससे पहले भी अंकिता की गुलाबी साड़ी की पिक्स काफ़ी पसंद की गई थीं.

Ankita Lokhande
Ankita Lokhande

गणपति के दौरान भी गौरी पूजा में अंकिता अपनी मां के साथ मराठी ट्रेडिशनल लुक में लोगों का दिल जीत चुकी हैं.

Ankita Lokhande
Ankita Lokhande
Ankita Lokhande

हाल ही में अंकिता ने एक सफ़ेद साड़ी पहनी थी जिसने सुर्खियाँ बटोरी थीं क्योंकि लोगों को इस साड़ी से भी सुशांत की याद आ गई थी.

Ankita Lokhande

भले ही अंकिता सुशांत की एक्स गर्लफ़्रेंड हैं लेकिन लोगों को यह नहीं भूलना चाहिए कि उनकी अपनी निजी ज़िंदगी भी है और खुश रहने का पूरा हक़ भी.

यह भी पढ़ें: ‘कुमकुम’ फेम जूही परमार की टीवी पर वापसी, ‘हमारी वाली गुड न्यूज’ शो में लीड रोल में नज़र आएंगी (‘Kumkum’ Fame Juhi Parmar Is Back As The Lead Protagonist In ‘Hamari Wali Good News’)

Share this article