अंकिता लोखंडे की नई तस्वीरें इंटरनेट पर काफ़ी सुर्खियाँ बटोर रही हैं. इस तस्वीरों की ख़ास बात यह है कि इसमें अंकिता अपने न्यू हेयर स्टाइल में नज़र आ रही हैं. अंकिता को यह नया लुक दिया है उनकी मां वंदना ने. इस नए हेयर स्टाइल में अंकिता चोटी में नज़र आ रही हैं और वो काफ़ी खुश हैं.
अंकिता ने तस्वीरों में ख़ासतौर से अपनी मां को थैंक्स लिखा है और कहा है- मां तेरे जैसा यार कहां... साथ ही अंकिता ने लिखा है कि इस नए चोटी स्टाइल के हेयर लुक से उन्हें प्यार हो गया है.
यही नहीं, अंकिता का कैज़ुअल लुक भी काफ़ी ध्यान बटोर रहा है. अंकिता ने नीले रंग का टी शर्ट और पीले रंग का पाजामा पहन रखा है जिसमें ॐ का प्रिंट है. वो काफ़ी कूल लग रही हैं.
हालाँकि उनके कुछ फैंस ज़रूर यह कह रहे हैं कि ॐ प्रिंट का पाजामा ना पहनें क्योंकि वो पैरों में आ रहा है. लेकिन कुछ फैंस को यह लुक बेहद पसंद भी आ रहा है.