Close

पति के बर्थडे पर माता वैष्णो देवी मंदिर पहुंची अनुपमा फेम रूपाली गांगुली, माता के दरबार से शेयर की तस्वीरें, पति के लिए लिखा दिल को छू लेनेवाला बर्थडे पोस्ट (Anupama fame Rupali Ganguly seeks blessings of Vaishno Devi on husband’s birthday, shares adorable pics, writes heartfelt birthday post for hubby)

'अनुपमा' (Tv show Anupama) टेलीविजन का सबसे पॉपुलर शो बन चुका है और टीआरपी की रेस में भी हमेशा टॉप पर रहता है. शो में अनुपमा का किरदार निभा रहीं रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) भी सबकी फेवरेट बन चुकी हैं. लोगों को अनुपमा से अपनी जिंदगी का स्ट्रॉन्ग कनेक्शन फील होता है. रूपाली सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी लाइफ से जुड़ी हर अपडेट और तस्वीर भी शेयर करती रहती हैं. अब एक्ट्रेस पति के बर्थडे पर माता वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंची (Rupali Ganguly Visits Vaishno Devi) हैं और माता के धाम से उन्होंने कई तस्वीरें (Anupama shares pics from Vaishno Devi) शेयर करके पति को बर्थडे विश किया है. उनकी ये तस्वीरें देखकर उनके फैंस भी खुश हो गए हैं.

रूपाली गांगुली की पूजा पाठ और देवी देवताओं में गहरी आस्था है. वो पूजा पाठ आरती करते हुए अक्सर उनकी तस्वीरें वायरल होती हैं. उनका जब भी मन करता है, वो काम से ब्रेक लेकर वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहुंच जाती हैं. एक बार फिर रूपाली मां वैष्णोदेवी के दरबार में पहुंची हैं और इस बार वैष्णो देवी जाने की वजह भी बेहद खास है.

रूपाली अपने पति के बर्थडे (Rupali Ganguly's husband's birthday) के मौके पर उनके साथ वैष्णो देवी पहुंची हैं, जहां मां के दरबार से ही उन्होंने कई तस्वीरें शेयर की हैं. साथ ही पति के लिए एक स्पेशल बर्थडे नोट भी लिखा है.

रूपाली ने लिखा, ''वह व्यक्ति जिसका वास्तव में मेरे जीवन में सबसे ऊंचा स्थान है... बेस्ट पिता... बेस्ट बेटा... सबसे सपोर्टिव पति... मेरे पंखों को हवा उड़ान देनेवाला... मेरी ताकत... हमारी फैमिली का एंकर... आपके बिना शायद मैं कुछ ना होती... मेरे जीवन में आने और मेरी फेयरी  टेल को सच करने के लिए थैंक यू... हैप्पी बर्थडे मेरे प्यार."

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि माता के दरबार में पहुंचकर रूपाली बेहद खुश नजर आ रही हैं और पति व बेटे के साथ हैप्पी पोज़ दे रही हैं. फैंस को भी अपनी अनुपमा का ये अंदाज बेहद पसंद आ रहा है और वे उन पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

Share this article