Close

लंदन में होगा अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के सेकंड बेबी का जन्म, इस सेलेब के क्रिप्टिक पोस्ट ने दिया अनुष्का की डिलीवरी को लेकर बड़ा हिंट (Anushka Sharma To Give Birth To Second Child In London, This Celeb’s cryptic tweet hints at Virat-Anushka’s second child)

सेलिब्रिटी पावर कपल अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले काफी समय से दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. अनुष्का को कई बार बेबी बंप के साथ स्पॉट भी किया गया है, लेकिन अब तक कपल ने इस पर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. हालांकि कुछ दिनों पहले साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर ए बी डिविलियर्स ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि अनुष्का और विराट जल्दी ही दूसरी बार पैरेंट्स (Virat-Anushka’s second child) बननेवाले हैं, लेकिन कुछ ही दिनों बाद उन्होंने अपना बयान वापस ले लिया था. और अब हर्ष गोयनका ने एक ट्वीट करके विराट और अनुष्का के सेकंड बेबी के बारे में नई अपडेट (Anushka’s delivery update) दी है.

बिजनेसमैन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिससे हिंट मिल रहा है कि कपल अपने दूसरे बच्चे को भारत नहीं, बल्कि लंदन में जन्म देंगे. हर्ष गोयनका के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है.

हालांकि हर्ष गोयनका ने अपने ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया है, लेकिन उनके पोस्ट से साफ है कि वो अनुष्का और विराट की ही बातें कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, "बस अगले कुछ दिनों में एक नया बेबी जन्म लेनेवाला है. उम्मीद है कि बेबी अपने क्रिकेटर फादर की तरह इंडिया को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएगा. या फिर मां के नक्शे कदम पर चलेगा और एक फिल्म स्टार बनेगा."

इसके साथ ही उन्होंने पोस्ट के साथ #MadeInIndia और #ToBeBornInLondon हैशटैग भी यूज करके ये हिंट भी दे दिया है कि जिस बेबी की वो बात कर रहे हैं, उसका जन्म लंदन में होगा. भले ही पोस्ट में उन्होंने किसी का नाम ना लिया हो, लेकिन साफ साफ इशारा दे दिया है. 

बता दें कि विराट इंग्लैंड के खिलाफ हो रही टेस्ट सीरीज भी नहीं खेल रहे हैं. उन्होंने ऐन वक्त पर अपना नाम वापस ले लिया था और कहा था कि वो निजी कारणों से ऐसा कर रहे हैं. कोहली के 13 साल के कैरियर में पहली बार ऐसा हुआ है कि उन्होंने कोई घरेलू सीरीज मिस की हो. फैंस इसे भी अनुष्का की प्रेग्नेंसी से जोड़ रहे हैं और विराट के इस लीव को पैटरनिटी लीव मान रहे हैं.

Share this article