बॉलीवुड के नाना यानी सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) रियल लाइफ में जल्दी ही नाना बननेवाले हैं. उनकी बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) प्रेग्नेंट हैं. दामाद और क्रिकेटर के एल राहुल (KL Rahul) ने (KL Rahul and wife Athiya pregnancy) शादी के दो साल बाद अपने पहले बेबी को वेलकम करनेवाले हैं. जब से दोनों ने ये गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की है, फैंस आथिया की प्रेग्नेंसी से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए बेताब रहते हैं. और अब पापा सुनील शेट्टी ने आथिया की डिलीवरी डेट (Suniel Shetty reveals Athiya Shetty's due date) का खुलासा कर दिया है.

सुनील शेट्टी चंदा कोचर के पॉडकास्ट में पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई किस्से शेयर किए. उन्होंने ये भी बताया कि वो नाना बनने के लिए कितने एक्साइटेड हैं और फैमिली में सब बेबी का कितनी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

सुनील शेट्टी ने नाना बनने की अपनी खुशी भी जाहिर की. उन्होंने कहा, " हमारी फैमिली अब बढ़नेवाली है. और आजकल हमारे बीच इसी टॉपिक को लेकर डिस्कशन होता है." उनसे जब पूछा गया कि उनके डिनर टेबल पर क्या बात होती है, तो उन्होंने कहा, "अभी, शायद ग्रैंड चाइल्ड. उसके अलावा हमारे बीच कोई और बातचीत नहीं होती. और हम कोई और बातचीत करना भी नहीं चाहते हैं. हम सबको अप्रैल का इंतजार है, जब हमारा ग्रैंड चाइल्ड होगा."

सुनील शेट्टी ने प्रेग्नेंसी फेज के दौरान बेटी आथिया की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि अथिया अब बहुत शाइनिंग दिखती है. उन्होंने कहा, "अब सब कुछ बच्चे के इर्द-गिर्द घूमता है. चाहे वह लड़का हो या लड़की, कुछ भी मायने नहीं रखता. माना जब प्रेग्नेंट थी तो मुझे हमेशा लगता था कि वो प्रेग्नेंसी में सबसे सुंदर दिखती थी. अब मैं अथिया को देखता हूं तो लगता है वह सबसे सुंदर दिख रही है."

आथिया और केएल राहुल ने 2023 में खंडाला में सुनील शेट्टी के फार्महाउस में शादी की थी और अब शादी के दो साल बाद वो पैरेंट्स बननेवाले हैं.