- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
बागी 3 ट्रेलर: एक्शन.. इमोश...
Home » बागी 3 ट्रेलर: एक्शन.. इमोश...
बागी 3 ट्रेलर: एक्शन.. इमोशंस.. रोमांच… टाइगर श्रॉफ का जलवा (Baaghi 3 Trailer: Action .. Emotions .. Thrills … Superb Tiger Shroff)

टाइगर श्रॉफ अपने एक्शन, फाइट सीन्स के लिए ख़ासे जाने जाते हैं. उनकी इसी ख़ासियत के कारण उनके फैन्स फोलाइंग का एक अलग ही तबका है, जो उनके डांस, एक्शन और मासूमियत का दीवाना है. बागी 3 फिल्म में भी यही सब कुछ देखने को मिलेगा, लेकिन इस बार टाइगर अपने भाई की ख़ातिर सीरिया देश से ही पंगा ले लेते हैं.
टाइगर की लड़ाई, दुश्मनों को हर हाल में धूल चटाना, अपने भाई यानी रितेश देशमुख के लिए किसी भी हद तक जाना… हैरतअंगेज कारनामे, कुछ फाइट सीन्स तो ऐसे हैं, जिन्हें आप पहली बार देखेंगे. जी हां, फिल्म के ट्रेलर को देख यही सब महसूस होता है. रॉनी के रूप में टाइगर ने अब तक की अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दी है. उनकी आंखें, बॉडी लैंग्वेज़, स्टाइल सब कुछ दमदार है. देश हो या विदेश दोनों ही जगहों पर उनके एक्शन सीन्स देख दांतों तले उंगली दबा लेंगे. कुछ दृश्य तो ऐसे हैं, जिन्हें देख नज़रें ठहर-सी जाती है और उसे बार-बार देखने का मन करता है.
टाइगर के भाई के रूप में रितेश देशमुख का भोलापन देखते ही बनता है. उनकी सादगी व मासूमियत आकर्षित करती है. पुलिस की नौकरी में होने के बावजूद हर मुसीबत की घड़ी में उन्हें भाई ही याद आता है. ऐसे में उनका अपने भाई रॉनी को पुकारना और रॉनी का भी भाई के लिए सरहद तक पार कर जाना, दिल को रोमांचित कर जाता है.
लोग रिश्तों में तो हदे पार करते हैं, मेरा एक ऐसा रिश्ता था, जिसके लिए मैंने सरहदे पार कर दी… इस प्रभावशाली संवाद से शुरू हुआ ट्रेलर आगे बढ़ते-बढ़ते दिलचस्पी, उत्सुकता और रोमांच पैदा करता चला जाता है.
मुझ पर आती तो मैं छोड़ भी देता, पर मेरे भाई पर आती है, तो फोड़ मैं देता हूं… जैसे डायलॉग भी जहां दो भाई के गहरे प्यार को दर्शाते हैं, वही दिल को लुभाते भी हैं.
अबू जलाल इंसान नहीं परछाई है… अबू क़िरदार के बारे में जानने की जिज्ञासा बढ़ाते हैं. कैसे एक अकेला इंसान अपने भाई के लिए पूरे देश से मुक़ाबला करने के लिए निकल पड़ता है, उसकी कहानी जानने की उत्सुकता यक़ीनन दिलों में बेचैनी ज़रूर पैदा कर देगी.
श्रद्धा कपूर का चुलबुलापन हंसाता तो है, पर कहीं-न-कहीं खीझ भी पैदा करता है, ख़ासकर जब वे गाली-गलौज करती हैं.
अहमद ख़ान का निर्देशन उम्दा है. हर एक सीन पर उन्होंने ख़ूब मेहनत की है, ऐसा बागी 3 के ट्रेलर को ही देखकर लगता है. फॉक्स स्टार स्टूडियोज़ और ए नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले साजिद नाडियाडवाला निर्मित बागी 3 फिल्म 6 मार्च को रिलीज़ हो रही है.
View this post on InstagramA post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on
फिल्म के ज़बर्दस्त एक्शन, आश्चर्यचकित कर देनेवाले फाइट सीन्स, टाइगर श्रॉफ की बेहतरीन अदाकारी व एक्शन दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी इसमें कोई दो राय नहीं है. वैसे कुछ दिन पहले टाइगर श्रॉफ ने फिल्म के आख़री सीन से जुड़ा एक एक्शन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था, जिसे लोगों ने ख़ूब पसंद किया.
View this post on InstagramMy shades please, last shot #baaghi3 ❤️👊
A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on
आख़िर में… अगर मेरे भाई को कुछ हुआ ना, तो क़सम अपने बाप की तुम्हारे देश को दुनिया के नक्शे से मिटा दूंगा… यह दमदार डायलॉग फिल्म को देखने की उत्सुकता बढ़ा देते हैं.
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.