Close

मॉमी संजीदा शेख को प्यार से सुलाती दिखीं बेबी आयरा, मां-बेटी का यह क्यूट वीडियो हुआ वायरल (Baby Ayra Seen Putting Sanjeeda Shaikh to Sleep, Cute Video of Mother-Daughter Goes Viral)

टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस संजीदा शेख इन दिनों अपनी नन्ही बेटी आयरा के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. वो ज्यादा से ज्यादा समय अपनी बेटी के साथ बिताना पसंद कर रही हैं और आयरा के साथ बिताए प्यार भले लम्हों को न सिर्फ कैमरे में कैद कर रही हैं, बल्कि उसे अपने फैन्स के साथ सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर भी कर रही हैं. इसी बीच मां-बेटी का एक क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मॉमी संजीदा शेख को बेबी आयरा प्यार से सुलाती दिख रही हैं.

Sanjeeda Shaikh
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Sanjeeda Shaikh
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बता दें कि आमिर अली और संजीदा शेख की बेटी आयरा का जन्म 2019 में सरोगेसी के ज़रिए हुआ था. इस साल अगस्त महीने में आयरा दो साल की हो जाएंगी. संजीदा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें संजीदा और उनकी बेटी आयरा एक झूले पर दिखाई दे रही हैं. बेटी आयरा की गोद में मॉमी संजीदा लेटी हुई हैं और आयरा उनके सिर पर थपथपाते हुए उन्हें सुलाने की कोशिश कर रही हैं. इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- 'इस तरह वो मुझे सुलाती है.' मां-बेटी के इस खूबसूरत वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और लाइक्स व कमेंट्स के ज़रिए दोनों पर प्यार लुटा रहे हैं. यह भी पढ़ें: Watch: बेबी आयरा को इंग्लिश अल्फाबेट्स सिखाते हुए संजीदा शेख, एक्ट्रेस ने शेयर किया ये क्यूट वीडियो (Sanjeeda Shaikh Shares Adorable Video Of daughter Ayra Learning English Alphabets)

दरअसल, संजीदा शेख अक्सर अपनी बेटी आयरा की मनमोहक तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. इससे पहले हाल ही में संजीदा ने बेटी के साथ एक और प्यारा वीडियो शेयर किया था, जिसमें मां-बेटी पानी में मस्ती के मूड़ में नज़र आईं. किसी नदी में संजीदा और उनकी बेटी एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती दिखीं. इस वीडियो को भी संजीदा के चाहने वालों ने खूब पसंद किया था.

अपनी बेटी के साथ मदरहुड के हर पल को एन्जॉय कर रहीं संजीदा ने एक और क्यूट वीडियो कुछ समय पहले शेयर किया था. अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में संजीदा अपनी बेटी को इंग्लिश अल्फाबेट्स सीखाती हुई नज़र आईं. वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा- 'नाइट होमवर्क.' इस वीडियो में मॉमी संजीदा और बेटी आयरा नाइट वियर में दिखाई दे रही हैं. इसके साथ ही बेटी आयरा बड़े ही लगन से इंग्लिश के अल्फाबेट्स सीख रही हैं. यह भी पढ़ें: किस की बौछार करके संजीदा शेख ने बेटी आयरा पर लुटाया प्यार, दिल जीत लेगा यह क्यूट वीडियो (Sanjeeda Shaikh Kisses Her Daughter Ayra, Cute Video Will Wins Your Heart)

संजीदा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो कई सालों की डेटिंग के बाद एक्ट्रेस ने आमिर अली से शादी करने का फैसला किया. दोनों ने साल 2012 में निकाह कर लिया था और शादी के करीब 8 साल बाद दोनों के रिलेशनशिप में कड़वाहट आने लगी और दोनों अलग हो गए. बता दें कि आमिर और संजीदा सरोगेसी के ज़रिए साल 2019 में पैरेंट्स बनें, लेकिन बेटी जन्म के तुरंत बाद ही उनकी शादी में दरार आ गई. उन्होंने 'नच बलिए 3' में हिस्सा लिया था और इस शो के विनर बने थे.

Share this article