- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Big Boss 14: शो में आया बड़...
Home » Big Boss 14: शो में आया बड़...
Big Boss 14: शो में आया बड़ा ट्विस्ट, बेघर होंगी पवित्रा पुनिया! फिनाले को लेकर भी आई चौंकानेवाली ख़बर! (BB14 Eviction: Pavitra Punia Evicted From The House Due To Less Votes)

बिग बॉस 14 जैसे जैसे फिनाले की तरफ़ बढ़ रहा है वैसे वैसे ही नए नए ट्विस्ट और चौंकानेवाले वाले घटनाक्रम सामने आ रहे हैं. इस बार घर से बेघर होने के लिए रुबिना दिलैक, जैस्मिन भसीन, राहुल वैद्य, अली गोनी, पवित्रा पूनिया और अभिनव शुक्ला नॉमिनेट हुए थे और खबरों की मानें तो पवित्रा को सबसे काम वोट मिलने के कारण वो घर से बेघर होंगी.
इसके बाद सलमान खान भी वीकेंड के वार में सभी को ऐसी शॉकिंग न्यूज सुनाएंगे कि सभी के होश उड़ जाएंगे. सलमान कहेंगे कि बिग बॉस का फिनाले जनवरी में नहीं, बल्कि इसी हफ्ते होगा, यह सुनकर सभी कंटेस्टेंट्स के पैरों तले ज़मीन खिसक जाएगी.
इस बार कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट करने के लिए कुछ उनके सेलिब्रिटी दोस्त व अपने लोग भी पहुंचनेवाले हैं, जिनमें काम्या पंजाबी भी होंगी. काम्या वैसे भी ट्विटर के ज़रिए अपनी दोस्त कविता कौशिक को सपोर्ट करती रहती हैं और बाक़ी लोगों पर निशाना साधती हैं. अब वो आमने-सामने सदस्यों पर सवालों की बौछार करेंगे.
वैसे फैंस का मानना है कि पवित्रा पुनिया की जगह अभिनव शुक्ला को शो से बाहर होना चाहिए, क्योंकि वह कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं और थोड़े बोरिंग हैं. लेकिन खबरों की मानें तो पवित्रा को सलमान आज ही यानी शनिवार को ही घर छोड़ने कि फ़रमान दे देंगे और सभी के चेहरे पे हैरानी और आंखों में नमी होगी!