Close

सना खान ने अपनी सीक्रेट वेडिंग की इनसाइड पिक्चर्स कीं शेयर, वाइट गाउन में शौहर संग दे रही हैं पोज़! (Inside Pictures! Sana Khan Shares New Pics From Her Wedding Album)

सना खान ने 20 नवंबर को गुपचुप तरीक़े से मौलाना अनस से निकाह कर लिया था. सना इस बीच अपने निकाह की तस्वीरें शेयर करती रही, निकाह के बाद उन्होंने मेहंदी की तस्वीरें शेयर की थीं और अब उन्होंने उस सीक्रेट वेडिंग की इनसाइड तस्वीरें शेयर कीं जिसमें उन्होंने वाइट गाउन पहन राखा है!

Sana Khan
Sana Khan
Sana Khan


सना ने मिनिमल मेकअप लुक रखा है और वो वाक़ई बला की हसीन लग रही हैं, वहीं वो अपने शौहर के साथ भी पोज़ देते तस्वीरों में नज़र आई, इसमें दोनों की केमिस्ट्री साफ़ नज़र आ रही है.

Sana Khan
Sana Khan

सना ने कैप्शन में लिखा है कि जब तक तुमसे शादी नहीं हुई थी तब तक मुझे अंदाज़ा भी नहीं था कि हलाल प्यार (halal love) लव इतना खूबसूरत हो सकता है ♥️

हर हलाल कामों में बरकत है ??
क्या एक हफ़्ता भी हो चुका है ?

यहां सना को यक़ीन नहीं हो रहा कि उनके निकाह को एक हफ़्ता हो गया है!

Sana Khan
Sana Khan


यही नहीं सना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी अपने निकाह की ये तस्वीरें शेयर की हैं.

Sana Khan
Sana Khan
Sana Khan
Sana Khan
Sana Khan
Sana Khan
Sana Khan
Sana Khan
Sana Khan

ग़ौरतलब है कि सना ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया है और अब वो धर्म की राह पर अल्लाह के दिखाए रास्ते पर चलना चाहती हैं. निकाह के लिए भी उन्होंने कहा था कि अल्लाह ने हमें मिलाया है.

यह भी पढ़ें: ससुराल में सना खान को किया जा रहा है इस तरह पैंपर, सासू मां बिरयानी बना रही हैं तो पति रोमांटिक नोट लिख रहे हैं! (Sana Khan Is Being Pampered By Her Mother In Law, Sasu Ma Makes Biryani For Sana)

Share this article