Close

प्रियंका चोपड़ा ही नहीं इन एक्ट्रेसेस ने भी अपने लिए चुने विदेशी पार्टनर्स (Bollywood Actresses who found their love in Foreigners)

देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा और उनके विदेशी बॉयफ्रेंड निक जोनस सगाई करके अपने रिलेशनशिप को जग ज़ाहिर कर चुके हैं. भले ही प्रियंका और निक के उम्र में क़रीब 10 साल का फ़ासला है, लेकिन दोनों ने उम्र के फ़ासले को मिटाते हुए अपने रिश्ते को एक नाम देने का फ़ैसला किया और दोनों ने हिंदू धर्म के रीति-रिवाज़ के अनुसार सगाई कर ली. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ही बॉलीवुड की एकमात्र ऐसी अभिनेत्री नहीं हैं, जिन्हें अपना प्यार सात समंदर पार से मिला है. जी हां, प्रियंका चोपड़ा के अलावा बॉलीवुड की कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिन्हें उनका हमसफर सरहद पार से मिला है. चलिए जानते हैं बॉलीवुड की ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में, जिन्होंने प्यार और शादी के लिए विदेशी हमसफर चुना. Bollywood Actresses 1- तापसी पन्नू साउथ की फिल्मों में काम करने के बाद बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली अभिनेत्री तापसी पन्नू डेनमार्क के बैडमिंटन प्लेयर मैथिस बोए को पिछले चार साल से डेट कर रही हैं. बताया जाता है कि इन दोनों की पहली मुलाक़ात साल 2013 में हुए इंडियन बैडमिंटन लीग के दौरान हुई थी. हालांकि दोनों ने अपने रिलेशनशिप को न तो कभी पब्लिकली एक्सेप्ट किया है और न ही इससे इंकार किया है. Taapsee Pannu 2- प्रीति जिंटा बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकीं जानी मानी एक्ट्रेस प्रीति जिंटा को भी उनका लाइफ पार्टनर सात समंदर पार से मिला है. बता दें कि यूएस के इंवेस्टमेंट बैंकर जीन गुडइनफ के साथ कुछ समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद साल 2016 में प्रीति ने उनके साथ लॉस एंजिल्स में भारतीय रीति-रिवाज़ के अनुसार शादी की थी. Preeti Zinta 3- इलियाना डिक्रूज अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज ऑस्ट्रेलियन फोटोग्राफर एंड्रयू नीबोन के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर कई बार सुर्खियां बटोर चुकी हैं. ख़बरों की मानें तो दोनों ने सीक्रेट मैरेज कर ली है, लेकिन इलियाना ने अभी तक इस बात को पब्लिकली एक्सेप्ट नहीं किया है. बता दें कि इलियाना एंड्रयू के साथ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं और कुछ समय पहले ही उनकी प्रेगनेंसी की ख़बरें भी मीडिया में आई थीं. Ileana D'cruz 4- श्रिया सरन अजय देवगन की ऑनस्क्रीन पत्नी के किरदार में नज़र आ चुकीं एक्ट्रेस श्रिया सरन ने कुछ समय पहले ही रशियन टेनिस प्लेयर आंद्रेई कोसचीव के साथ सात फेरे लिए थे. इसी साल मार्च में दोनों ने उदयपुर में शादी की थी. श्रिया के विदेशी पति आंद्रेई टेनिस खेलने के अलावा रेस्त्रां चेन भी चलाते हैं, जिसकी कमाई का कुछ हिस्सा वो चैरिटी के लिए दान करते हैं. Shriya Saran 5- सेलिना जेटली बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली को भी उनका प्यार सरहद पार मिला था. बता दें कि दुबई में सेलिना पहली बार अपने पति पीटर हॉग से मिली थीं. इस मुलाक़ात के बाद पीटर हॉग सेलिना के परिवार से मिलने के लिए इंडिया आए थे और साल 2011 में दोनों ने शादी कर ली. ऑस्ट्रियन बिज़नेसमैन पीटर हॉग की दुबई और सिंगापुर में होटल्स चेन के मालिक हैं. Celina Jaitley 6- राधिका आप्टे बॉलीवुड की बिंदास एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने साल 2012 में यूके बेस्ड म्यूज़िशियन बेनडिक्ट टेलर से शादी की थी. राधिका जब लंदन में कंटेम्परेरी डांस की ट्रेनिंग ले रहीं थी, तब उनकी मुलाक़ात बेनडिक्ट से हुई थी. बता दें कि कुछ समय तक लिव इन में रहने के बाद राधिका ने बेनडिक्ट से शादी कर ली थी और राधिका के एक क्लोज़ फ्रेंड के ज़रिए इस शादी का ख़ुलासा हुआ था. Radhika Apte यह भी पढ़ें: सगाई के बाद प्रियंका चोपड़ा के होनेवाले पति और सास-ससुर यूएस के लिए हुए रवाना (Priyanka Chopra’s Fiance Nick Jonas And To-Be Saas Sasur Heading Back To US)          

Share this article