Close

बॉलीवुड सेलेब्स जो YouTube पर अपने चैनल से करते हैं मोटी इनकम, इस एक्ट्रेस ने दी सलमान खान को टक्कर (Bollywood Celebs Who Make Huge Income From Their Channel On YouTube, This Actress Gave Competition To Salman Khan)

आज के समय में YouTube एक ऐसा प्लेटफार्म बन चुका है, जहां से हर कोई अपने टैलेंट के बल पर अच्छी खासी कमाई कर सकता है. इस चैनल से आम तो आम बड़े-बड़े सेलेब्स भी अपना चैनल बनाए हुए है और इससे अच्छी खासी इनकम कर रहे हैं. YouTube के जरिये इन स्टार्स का एक साथ दो काम हो जाता है. पहला तो ये अपने फैंस से जुड़े रहते हैं और दूसरा ये कि इसी बहाने उनकी कमाई भी अच्छी-खासी हो जाती है. इन सेलिब्रिटीज की फैन फॉलोइंग पहले से ही करोड़ों में होती है. ऐसे में उन्हें YouTube पर आसानी से फॉलोअर्स भी मिल जाते हैं. जिसका फायदा सीधे तौर पर उनकी कमाई को मिलता है. आइये जानते हैं उन टॉप के बॉलीवुड स्टार्स के बारे में जो YouTube के जरिये करोड़ो की कमाई कर रहे हैं.

सलमान खान

सलमान खान
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

YouTube से जुड़ने वाले सेलेब्स की लिस्ट में भाईजान सबसे नए हैं. सलमान ने पिछले साल ही अपने चैनल को स्टार्ट किया है. उन्होंने 18 अप्रैल 2020 को अपने चैनल की शुरुआत की है. अब तक (खबर लिखने तक) उनके 29 लाख से ज्यादा सब्सक्राबर्स हो चुके हैं. महज एक साल में उनके चैनल को इतने सब्सक्राइबर मिल गए, जो किसी आम इंसान के लिए तो संभव नहीं. यहां तक कि जो स्टार्स कई साल पहले चैनल पर आए उनके भी इतने ज्यादे सब्सक्राइबर नहीं हो पाए हैं. सलमान खान (Salman Khan) के चैनल पर व्यूज की बात करें तो उसके अब तक के लाफटाइम व्यूज़ 16,75,82,294 से अधिक है.

ये भी पढ़ें : जब सलमान खान ने जड़ दिया था सुभाष घई को जोरदार थप्पड़, जानें, फिल्म मेकर की किस हरकत पर आया था एक्टर को इतना गुस्सा (When Salman Khan Had Slapped Subhash Ghai, Know, The Actor Got So Angry At The Action Of The Filmmaker)

नोरा फतेही

Nora Fatehi
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

काफी कम समय में ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही ने साल 2008 में ही अपने YouTube चैनल की शुरुआत की थी. चैनल पर सब्सक्राइबर के मामले में वो कई बॉलीवुड सेलेब्स को पीछे छोड़ती हैं. नोरा के चैनल पर अब तक (खबर लिखने तक) 29.2 लाख सब्सक्राइबर हो चुके हैं, जो सलमान खान से भी ज्यादा है. उनके चैनल पर लाइफटाइन व्यूज की बात करें तो अब तक 20,43,73,151 से ज्यादा व्यूज हैं.

ये भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर क्यों उड़ाया जा रहा है नोरा फतेही का मज़ाक? जबकी पिंक साड़ी में दिख रही हैं वो बेहद कमाल (Why Is Nora Fatehi Being Mocked On Social Media? While She Is Seen In Pink Saree, She Is Very Amazing)

शिल्पा शेट्टी

Shilpa Shetty
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

शिल्पा शेट्टी भी उन सेलेब्स में से एक हैं, जिनके कमाई का एक ज़रिया YouTube चैनल भी है. एक्ट्रेस फिटनेस एंड हेल्थ टिप्स, द आर्ट ऑफ लविंग फूड और हेल्दी रेसिपी से रिलेटेड अपने वीडियोज चैनल पर पोस्ट करती हैं. शिल्पा ने अपने YouTube चैनल की शुरुआत 7 जून 2016 को की थी. उनके चैनल पर अब तक (खबर लिखने तक) 27.7 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं. और 19,95,56,605 से ज्यादा लाइफ टाइम व्यूज चैनल पर पूरे हो चुके हैं.

अजय देवगन

Ajay Devgn
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

अजय देवगन ने अपने YouTube चैनल की शुरुआत 19 अक्टूबर 2013 को की थी. अब तक (खबर लिखने तक) उनके चैनल पर 7.23 लाख सब्सक्राइबर हो चुके हैं. वहीं 14,67,74,753 से ज्यादा लाइफटाइम व्यूज भी मिल चुके हैं. वैसे तो अजय देवगन अपने चैनल पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं, बावजूद इसके वो जब कभी भी कोई पोस्ट डालते हैं, उन्हें काफी ज्यादा व्यूज मिल जाते हैं. अब लास्ट टाइम की ही बात ले लीजिये जब उन्होंने अपनी फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' का ट्रेलर पोस्ट किया था, देखते ही देखते 3 लाख से ज्यादा व्यूज उन्हें मिल गए थे. यकीनन ये उनके स्टारडम का ही कमाल है.

जैकलीन फर्नांडिस

Jacqueline Fernandez
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

जैकलीन फर्नांडिस ने भी 23 जुलाई 2019 को अपने YouTube चैनल की शुरुआत की थी. उनके चैनल से अब तक (खबर लिखने तक) 7.37 लाख लोग जुड़ चुके हैं. उनके चैनल के लाइफ टाइम व्यूज की बात करें तो अब तक 3,50,59,031 हैं.

आलिया भट्ट

Alia Bhatt
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की टैलेंटे एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने YouTube चैनल की शुरुआत 7 मार्च 2019 को की थी. आलिया के चैनल पर अब तक (खबर लिखने तक) 15.8 लाख सब्सक्राइबर हो चुके हैं. वहीं लाइफलाइम व्यूज की बात करें तो 6,56,22,790 हैं. आलिया के स्टारडम का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने लगभग एक महीने पहले स्किनकेयर टिप्स देते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसपर अबतक (खबर लिखने तक) 15 लाख से भी ज्यादा व्यूज हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें : रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से आया आलिया भट्ट का लुक, इस खूबसूरत अंदाज में आईं नज़र (Alia Bhatt’s Stunning Look In Rocky & Rani Revealed)

प्रियंका चोपड़ा

Priyanka Chopra
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा जोनस ने साल 2014 में ही अपने YouTube चैनल की शुरुआत की थी. निक्यांका के चैनल पर अब तक (खबर लिखने तक) 6.51 लाख सब्सक्राइबर हो चुके हैं. जबकि 2,36,11,682 से ज्यादा लाइफ टाइम व्यूज भी मिल चुके हैं. एक्ट्रेस ने लगभग 2 साल पहले एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वो तीन महिलाओं के साथ बातचीत कर रही हैं. उन्हें इस वीडियो पर अब तक डेढ़ करोड़ व्यूज मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें : दुनिया में सबसे ज्यादा डिमांड वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा पहुंची टॉप पर, बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस भी पहुंची इस लिस्ट में (Priyanka Chopra Reached The Top In The List Of Most In Demand Actresses In The World, This Bollywood Actress Also Reached This List)

अर्जुन कपूर

Arjun Kapoor
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

एक्टर अर्जुन कपूर ने 2 अक्टूबर 2014 को अपने अपने YouTube चैनल की शुरुआत की थी. उनके चैनल पर अब तक (खबर लिखने तक) 8.15 हज़ार सब्सक्राइबर हो चुके हैं. वहीं चैनल पर लाइफ टाइम व्यूज की बात करें तो वो 11,94,814 से ज्यादा है. हालांकि अर्जुन पिछले करीब 6 साल से अपने चैनल पर एक्टिव नहीं हैं.

इन बॉलीवुड सेलेब्स के अलावा भी अनेकों स्टार्स हैं, जो YouTube के जरिये अच्छी-खासी इनकम कर रहे हैंं.

Share this article